Content Credit- Ambu Sharma
Image Credit: Social Media
एक या दो नहीं बल्कि 10 देशों से होकर गुजरती है ये नदी,जान लीजिए नाम
क्या आप जानते हैं कि एक नदी ऐसी भी है जो लगभग 10 देशों में बहती हैं.
दुनिया में सबसे ज्यादा नदियां बांग्लादेश में बहती हैं जिनकी संख्या लगभग 700 है.
लेकिन आज हम आपको एक ऐसी नदी के बारे में बताने वाले हैं जो एक या दो नहीं बल्कि 10 देशों में बहती है.
ये है डेन्यूब नदी.जिसकी लंबाई 2850 किमी है.ये दुनिया के 10 देशों से होकर गुजरती है.
ये नदी जर्मनी, ऑस्ट्रिया, स्लोवाकिया, हंगरी, क्रोएशिया, सर्बिया, बुल्गारिया, मोल्दोवा, यूक्रेन और रोमानिया में बहती है.
डेन्यूब नदी जर्मनी के काले वन के पहाड़ों में स्थित दोनाउएशिंगन कस्बे के पास से निकलती है और दक्षिण-पूर्व की ओर बहती हुई रोमानिया के माध्यम से काला सागर में मिल जाती है.
डेन्यूब नदी यूरोप की दूसरी सबसे लंबी नदी है.
यूरोप की सबसे लंबी नदी का नाम वोल्गा है.जिसकी लंबाई 3530 है.
ये भी पढ़े:
देश का पहला होम स्टे वाला टूरिस्ट गांव सावरवानी क्यों है खास, एक दिन ठहरने का खर्च भी ज्यादा नहीं
Click Here