विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2025

नक्सल मुठभेड़ के बीच जवान को सांप ने काटा, मधुमक्खी के हमले का भी हुए शिकार 

Bijapur Naxalites Encounter: बीजापुर के नेशनल पार्क इलाके में चल रही मुठभेड़ में जवान दोहरी चुनौती का सामना कर रहे हैं. इस मुठभेड़ के दौरान एक जवान को सांप ने काट दिया है. 

नक्सल मुठभेड़ के बीच जवान को सांप ने काटा, मधुमक्खी के हमले का भी हुए शिकार 
फाइल फोटो

Bijapur Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चल रहा है. यहां के नेशनल पार्क एरिया में पुलिस और नक्सलियों के बीच 3 दिनों से गोलीबारी चल रही है. इस मुठभेड़ के बीच जवानों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया, एक को सांप ने काटा तो कुछ जवान डिहाइड्रेशन का शिकार हुए हैं. 

दोहरी चुनौती का कर रहे सामना

नेशनल पार्क इलाके में चल रही मुठभेड़ में जवान दोहरी चुनौती का सामना कर रहे हैं.ऑपरेशन के दौरान एक जवान को सांप ने काटा, 6 जवान मधुमक्खी के हमले का शिकार हुए. इतना ही नहीं इस ऑपरेशन पर निकले कुछ जवान डिहाइड्रेशन का भी शिकार हुए हैं. इन सभी को इलाज के लिए अस्पताल में लाया गया है.

ये भी पढ़ें नक्सलियों के 'काल' IG सुंदरराज को अब भी पसंद है खेती करना! NDTV से बताया- किस चीज का है मलाल?

चल रहा है ऑपरेशन

दरअसल 5 जून से  इंद्रावती नेशनल पार्क इलाके में ऑपरेशन पर जवान निकले हुए हैं. जवानों ने CC मेंबर सुधाकर और TSC मेंबर भास्कर सहित 4 नक्सलियों को ढेर किया है. नक्सलियों के इस मजबूत गढ़ में जवान नक्सलियों के प्रेशर IED के अलावा प्राकृतिक चुनौतियों का भी सामना कर रहे हैं. इसके बावजूद लगातार 72 घंटों से जारी है. बता दें कि ये ऑपरेशन DRG, STF और कोबरा जवानों का संयुक्त ऑपरेशन है माना ये जा रहा है कि इस ऑपरेशन में जवानों को आज कुछ और बड़ी सफलता मिल सकती है. 

ये भी पढ़ें नक्सल ऑपरेशन पर आया बड़ा अपडेट, बीजापुर के जंगल में फिर हुआ नक्सलियों का एनकाउंटर 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close