विज्ञापन

बीजापुर में नक्सलियों के ट्रेनिंग कैंप पर जवानों का कब्जा, स्मारक को किया ध्वस्त

Chhattisgarh News: बीजापुर में नक्सलियों के ट्रेनिंग कैंप पर जवानों ने कब्जा कर स्मारक को ध्वस्त कर दिया है.

बीजापुर में नक्सलियों के ट्रेनिंग कैंप पर जवानों का कब्जा, स्मारक को किया ध्वस्त

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बड़ी खबर है. यहां तेलंगाना बॉर्डर पर जवानों ने नक्सलियों के ट्रेनिंग कैम्प और स्मारक को जवानों ने ध्वस्त कर दिया है. ये कार्रवाई जवानों ने भट्टिगुड़ा के जंगलों में की है. 

इस इलाके में बना रखा था ट्रेनिंग कैंप 

नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई चल रही है. जवानों की टीम नक्सलियों के कोर इलाके में घुसकर उनके जड़ों को कमजोर कर रही है. ऐसी एक बड़ी कार्रवाई बीजापुर और तेलंगाना सीमा पर भट्टिगुड़ा के जंगलों में सुरक्षा बलों के जवानों ने की है. यहां नक्सलियों ने हाईटेक ट्रेनिंग कैम्प बना रखा था. जवानों को इसकी सूचना मिली. इसके बाद  मंगलवार को कोबरा बटालियन के जवानों ने ट्रेनिंग कैम्प में धावा बोलकर कैम्प को अपने कब्जे में ले लिया. साथ ही ट्रेनिंग कैम्प में बने स्मारक को भी ध्वस्त कर दिया.

ट्रेनिंग कैम्प में नक्सलियों ने गंगनचुम्बी पेड़ो को भी ट्रेनिंग के लिए तैयार कर रखा था. इतना ही नहीं ट्रेनिंग के लिए पक्के बैरक और झोपड़ियां भी बनाकर रखी हुई थी. 

ये भी पढ़ें नक्सलियों के शवों में विस्फोटक की आशंका, पहली बार पोस्टमार्टम से पहले हो रहा है X RAY

8 IED भी बरामद 

बीजापुर जिले के ही गंगालूर मुतवेंडी से पीड़िया जाने वाले मार्ग पर अलग-अलग स्थानों में डिमाईनिंग ड्यूटी के दौरान 05-05 किग्रा की 08 IED को बरामद किया है. सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के नापाक मंसूबो को विफल कर दिया है. यहां नक्सलियों ने पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने की नीयत से IED प्रेशर स्विच सिस्टम से लगाया था. 

ये भी पढ़ें गरियाबंद एनकाउंटर मारे गए 10 नक्सलियों की हुई पहचान, चलपति के अलावा ये नक्सली भी हुए ढेर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close