Naxalites Encounter : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई गोलीबारी में मारे गए 10 नक्सलियों की पहचान हो गई है. इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने जिन नक्सलियों को ढेर किया है, उनमें एक करोड़ रुपए का इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपति सहित उसके गार्ड भी शामिल हैं.
इन नक्सलियों को किया है ढेर
इस एनकाउंटर में जो नक्सली मारे गए हैं उनमें सीनापाली एरिया कमेटी की सचिव अंजू उर्फ कविता उर्फ पदमा, मैनपुर एलजीएस कमांडर दीपक मंडावी, सीनापाली एरिया कमेटी एसीएम सोनी उर्फ बुदरी, कंपनी नंबर 6 का पूर्व सदस्य सुक्कू, केकेबीएन एरिया कमेटी सदस्य आलोक है. इनके अलावा जयराम उर्फ चलपति के 4 गार्ड भी इस एनकाउंटर में मारे गए हैं. इनमें शंकर, सुखराम और दो अन्य शामिल हैं. बाकी नक्सलियों की पहचान होना बाकी है. गरियाबंद पुलिस ने इसकी जानकारी दी है.
ये भी पढ़ें
ये हथियार हुए बरामद
मौके से इंसास, एसएलआर सहित 14 ऑटोमेटिक हथियार और भारी मात्रा में सामग्री बरामद की गई है.अफसरों ने बताया कि इनमें से कई नक्सली बड़े पदों पर थे और क्षेत्र में आतंक फैलाने के लिए कुख्यात थे.60 घंटे बीच जाने के बाद अभी भी भालू डिग्गी के पहाड़ पर नक्सलियों के साथ सुरक्षा बलों के जवानों की मुठभेड़ जारी है. अफसरों का कहना है कि इस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है.
ये भी पढ़ें कुल्हाड़ीघाट को पूर्व पीएम राजीव गांधी ने लिया था गोद, इलाका कैसे बन गया नक्सलियों का सेफ जोन?
ये भी पढ़ें चुनावों को प्रभावित करने नक्सलियों ने रची है बड़ी साजिश! जब्त दस्तावेजों से खुला बड़ा राज
ये भी पढ़ें जानें कौन था एक करोड़ का इनामी नक्सली जयराम? हर वक्त AK-47 और SLR से लैस, सुरक्षा में तैनात रहते थे 10 गार्ड