![मुठभेड़ के बाद शाह का बड़ा बयान, कहा- 31 मार्च 2026 तक माओवाद के खात्मे के बाद किसी भी भारतीय नागरिक की जान नहीं जाएगी मुठभेड़ के बाद शाह का बड़ा बयान, कहा- 31 मार्च 2026 तक माओवाद के खात्मे के बाद किसी भी भारतीय नागरिक की जान नहीं जाएगी](https://c.ndtvimg.com/2025-02/vrvcl3c8_amit-shah-_625x300_08_February_25.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Bijapur Naxal Encounter: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने रविवार को कहा कि 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद का खात्मा कर दिया जाएगा और देश के किसी भी नागरिक को इसकी वजह से अपनी जान नहीं गंवानी पड़ेगी. शाह ने यह बात छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों द्वारा 31 नक्सलियों को मार गिराए जाने के बाद कही.
उन्होंने 'X' पर लिखा, "मैं अपना संकल्प भी दोहराता हूं कि 31 मार्च 2026 से पहले हम देश से नक्सलवाद को पूरी तरह से खत्म कर देंगे ताकि देश के किसी भी नागरिक को इसकी वजह से अपनी जान नहीं गंवानी पड़े."
गृह मंत्री ने कहा कि भारत को नक्सल मुक्त बनाने की दिशा में सुरक्षा बलों को छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ी सफलता मिली है.
उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन में 31 नक्सली मारे गए और भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक भी बरामद किए गए।
‘देश हमेशा इन वीरों का ऋणी रहेगा…'
शाह ने कहा कि सुरक्षा बलों ने "मानव-विरोधी नक्सलवाद को समाप्त करने के प्रयास में" अपने दो बहादुर जवानों को भी खो दिया है और देश हमेशा इन वीरों का ऋणी रहेगा. उन्होंने कहा, "मैं शहीद जवानों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं."
इस साल मारे गए 81 नक्सली
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में रविवार को सुरक्षा बलों ने वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ एक बड़े अभियान में 31 नक्सलियों को मार गिराया. पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मियों की भी मौत हुई और कई अन्य घायल हो गए. इस साल अब तक राज्य में मारे गए 81 नक्सलियों में से 65 बस्तर संभाग में मारे गए, जिसमें बीजापुर सहित सात जिले शामिल हैं. पुलिस के अनुसार पिछले साल छत्तीसगढ़ में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने 219 नक्सलियों को मार गिराया था. पिछले साल 4 अक्टूबर को बस्तर क्षेत्र में नारायणपुर-दंतेवाड़ा अंतर-जिला सीमा पर अबुझमाड़ इलाके में मुठभेड़ के बाद 38 नक्सली मारे गए थे.
इसे भी पढ़ें- Naxalites Encounter: चुनाव के पहले छत्तीसगढ़ में बड़ा एनकाउंटर, मुठभेड़ में 31 नक्सली ढेर, 2 जवान शहीद