विज्ञापन

Chhattisgarh: नक्सल इलाके में तैनात जवान ने खुद को मारी गोली, पुलिस करेगी कारणों की जांच 

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सीएएफ के जवान ने खुद को गोली मार दी है. 

Chhattisgarh: नक्सल इलाके में तैनात जवान ने खुद को मारी गोली, पुलिस करेगी कारणों की जांच 

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला बीजापुर में तैनात एक जवान ने अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मार ली है. जवान की हालत फिलहाल गंभीर है. उसका इलाज जगदलपुर के अस्पताल में चल रहा है. मामला जिले के भोपालपट्नम थाना क्षेत्र के रामपुरम सीएएफ कैम्प का है. 

अचानक आई गोली की आवाज 

जानकारी के मुताबिक़ रामपुरम CAF कैम्प में पदस्थ जवान मनोज दिनकर ने आज गुरुवार की सुबह  5 बजे कैम्प के अंदर ही खुद की सर्विस रायफल से गोली मार दी. गोली की आवाज सुनते ही कैम्प के अंदर अफरा-तफरी मच गई. जवानों ने नक्सल हमला समझ कर मोर्चा लेना शुरू किया. लेकिन जब साथी जवानों ने मनोज को गिरे पड़े देखा तो सभी के होश उड़ गए. तुरंत ही अफसरों को इसकी सूचना दी गई. घायल जवान को अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. 

ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ में 200 रुपये घूस लेना बाबू को पड़ा भारी, Video Viral होते ही सस्पेंड, अब होगी ये कार्रवाई भी 

पुलिस करेगी जांच 

जवान ने खुद को गोली क्यों मारी है. फिलहाल इस बारे में पता नहीं चल पाया है. मौके पर पहुंची पुलिस और आला अफसर इस मामले में जानकारी जुटा रहे हैं. यह पहली बार नहीं है जब नक्सल इलाके में पदस्थ जवान ने खुद को गोली मारी है. बल्कि इससे पहले भी नक्सल इलाकों में इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं. 

ये भी पढ़ें पंडित प्रदीप मिश्रा की बढ़ी मुसीबतें! उज्जैन में संत समाज ने लिया बड़ा निर्णय, बोले माफी मांगो वरना...  

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close