Chhattisgarh Road Accident : छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में शनिवार देर शाम एक छोटे मालवाहक वाहन के दूसरे वाहन से टकराने से तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना बस्तर जिले के मुख्यालय जगदलपुर से लगभग 30 किलोमीटर दूर बकावंड थाना क्षेत्र के किंजोली और राजनगर गांवों के मध्य हुई.
लगभग 12 लोग ओडिशा जा रहे थे
उन्होंने बताया कि पड़ोसी राज्य ओडिशा के निवासी मजदूर बकावंड विकासखंड के निकट एक खेत में काम करते हैं. उन्होंने बताया कि जब एक छोटे मालवाहक वाहन में सवार होकर लगभग 12 लोग ओडिशा जा रहे थे, तभी किंजोली और राजनगर गांवों के मध्य वाहन का पिछला हिस्सा दूसरे मालवाहक वाहन से टकरा कर पलट गया.
ये भी पढ़ें- नक्सलियों के खिलाफ गुरिल्ला वॉर... एशिया के दूसरे सबसे बड़े ट्रेनिंग सेंटर में ऐसे तैयार होते हैं जांबाज
तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई
पुलिस अधिकारियों ने बताया, ‘‘इस घटना में तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.''उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस दल मौके के लिए रवाना किया गया. शवों और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घायलों को जगदलपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- इंदौर ने फिर बनाया 'विश्व रिकॉर्ड', तलवारबाजी में स्थापित हुआ ये 'कीर्तिमान', सीएम ने की तारीफ