विज्ञापन

'बघेल ने आदिवासी नेता को मोहरा बनाकर फंसाने का काम किया', पूर्व सीएम पर नितिन नबीन का बड़ा हमला

CG News: छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी नितिन नबीन ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तीखा हमला करते हुए उन पर आदिवासी नेता को मोहरा बनाकर फंसाने का आरोप लगाया है. यह हमला शराब घोटाले के सिलसिले में पूर्व आबकारी मंत्री और कांग्रेस नेता कवासी लखमा की गिरफ्तारी के बाद हुआ है. नवीन ने आरोप लगाया कि बघेल ने आदिवासी नेता का इस्तेमाल किया है और वह कानून से बच नहीं पाएंगे.

'बघेल ने आदिवासी नेता को मोहरा बनाकर फंसाने का काम किया', पूर्व सीएम पर नितिन नबीन का बड़ा हमला
छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी नितिन नबीन

CG Politics: छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रभारी नितिन नबीन ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बघेल ने एक आदिवासी नेता को मोहरा बनाकर फंसाने का काम किया है. बीजेपी प्रभारी का यह बयान शराब घोटाला मामले में पूर्व आबकारी मंत्री और कांग्रेस नेता कवासी लखमा की गिरफ्तारी को लेकर आया है. 

नितिन नबीन ने कहा कि भूपेश बघेल ने जिस प्रकार एक आदिवासी नेता का इस्तेमाल किया उससे उनकी आदिवासियों के प्रति सोच उजागर हुई. उन्होंने कहा कि प्रथमदृष्टया तो यही प्रतीत हो रहा था कि अपराध तो पूर्व आबकारी मंत्री द्वारा किया गया, लेकिन मास्टरमाइंड तो अभी पीछे बैठा है. 

किसे बताया मास्टरमाइंड? 

बीजेपी के वरिष्ठ नेता नबीन ने कहा कि शराब घोटाले मामले में कानून मास्टरमाइंड तक भी जरूर पहुंचेगा. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक आदिवासी नेता को मोहरा बनाकर फंसाने का काम किया है. नबीन ने आगे कहा कि मास्टरमाइंड कतई नहीं बचेगा. 

नए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा होगी कल

भाजपा प्रदेश प्रभारी नबीन ने प्रदेश अध्यक्ष चुनाव से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा कि भारतीय जनता पार्टी की यह स्वस्थ लोकतांत्रिक परंपरा है, जिसमें बूथ अध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक का चुनाव होता है. छत्तीसगढ़ में हम लोगों ने मंडलों और जिलों में चुनाव प्रक्रिया पूर्ण की है और अब गुरुवार की शाम को नामांकन की प्रक्रिया होने के बाद प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश परिषद की घोषणा 17 जनवरी को होगी. 

ये भी पढ़ें-कमाल है! बिना कुछ चुराए घर से बैरंग लौट गया चोर, फिर भी महिला थाने पहुंच गई, जानें वजह?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close