विज्ञापन

बिलासपुर में ट्रेन हादसा ! एकाएक 11 डिब्बे पटरी से उतरे, कई ट्रेनें रद्द... देखें लिस्ट

Indian Railways : रेलवे ने यात्रियों को मदद देने के लिए कई कदम उठाए हैं. बिलासपुर, रायगढ़, शहडोल, दुर्ग, रायपुर और अन्य प्रमुख स्टेशनों पर "May I Help You" बूथ बनाए गए हैं. हेल्पलाइन नंबर 1072 जारी किया गया है.

बिलासपुर में ट्रेन हादसा ! एकाएक 11 डिब्बे पटरी से उतरे, कई ट्रेनें रद्द... देखें लिस्ट
बिलासपुर में ट्रेन हादसा ! एकाएक 11 डिब्बे पटरी से उतरे, कई ट्रेनें रद्द ... देखें लिस्ट

Train Accident in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में ट्रेन हादसा हो गया है. भनवारटंक रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी (Train Accident) के ग्यारह डिब्बे पटरी से उतर गए हैं... जिसके कारण रेलवे यातायात में भारी रुकावट आई है. ये मालगाड़ी बिलासपुर-कटनी रेल मार्ग से गुजर रही थी, तभी भनवारटंक रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के 11 डिब्बे बेपटरी हो गए. वहीं इस रेल मार्ग पर मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने पर कई ट्रेनें प्रभावित हो गई हैं. बहरहाल, मार्ग बहाल होने में कितना समय लगेगा? इस हादसे की वजह क्या रही? आदि कारणों का पता लगाने में रेलवे के अफसर जुट गए हैं. हादसे से रेल यातायात दोनों लाइनों (अप और डाउन) पर प्रभावित हो गया. 

चार यात्री ट्रेनों को रद्द किया गया

इस घटना के बाद रेस्टोरेशन का काम तुरंत शुरू किया गया है. परिचालन में हो रही इस रुकावट के कारण 4 यात्री ट्रेनों को रद्द किया गया है. वहीं, दो ट्रेनों को गंतव्य से पहले रद्द की गई है. रेलवे की तरफ से यात्रियों की मदद के लिए बिलासपुर, रायगढ़, अनुपपुर, शहडोल, उसलापुर, दुर्ग, रायपुर और गोंदिया जैसे प्रमुख स्टेशनो पर हेल्प डेस्क बनाये गए हैं ताकि यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो. 

रद्द की गई ट्रेनें

  • चिरमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस (18258)
  • बिलासपुर-चिरमिरी एक्सप्रेस (18257)
  • अंबिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस (18242)
  • दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस (18241)

गंतव्य से पहले समाप्त की गई ट्रेनें 

1. शहडोल-बिलासपुर मेमू (08739): पेंड्रारोड पर खत्म.

2. कटनी-बिलासपुर मेमू (08748): शहडोल पर खत्म.

रूट बदली गई ट्रेनें 

  • पुरी-ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस (18477) वाया बिलासपुर-गोंदिया-जबलपुर
  • दुर्ग-ऊधमपुर एक्सप्रेस (12549): वाया दुर्ग-गोंदिया-जबलपुर
  • भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस (12854): वाया जबलपुर-गोंदिया
  • दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस (12853): वाया गोंदिया-जबलपुर
  • छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस (15159): वाया जबलपुर-गोंदिया
  • दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस (15160): वाया गोंदिया-जबलपुर
  • विशाखापटनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस (20807): वाया गोंदिया-जबलपुर-कटनी
  • ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस (18478): वाया झांसी-भोपाल-नागपुर
  • निजामुद्दीन-दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12824): वाया झांसी-भोपाल-नागपुर

यात्रियों के जारी की गई सहायता

रेलवे ने यात्रियों को मदद देने के लिए कई कदम उठाए हैं. बिलासपुर, रायगढ़, शहडोल, दुर्ग, रायपुर और अन्य प्रमुख स्टेशनों पर "May I Help You" बूथ बनाए गए हैं. हेल्पलाइन नंबर 1072 जारी किया गया है. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की पुष्टि कर लें. रेलवे अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि जल्द से जल्द स्थिति सामान्य कर दी जाएगी. अप-डाउन को ठीक करने के लिए तेजी से काम चल रहा है. यात्रियों को हुए असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया गया है.

ये भी पढ़ें : 

** Indian Railways : नवंबर महीने में रद्द रहेगी ये 16 ट्रेनें, आप चेक कर लें लिस्ट

ये भी पढ़ें : 

** यात्री कृपया ध्यान दें ! मुंबई में 36 घंटे रहेगा मेगा ब्लॉक, करीब हजार ट्रेनें रद्द

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close