विज्ञापन

बेमेतरा SDM की बड़ी कार्रवाई, राशन वितरण में लापरवाही को लेकर चार दुकान संचालकों को थमाया कारण बताओ नोटिस

Bemetara SDM Action Against Ration Distribution Shop: जिले के शासकीय उचित मूल दुकान में अनियमिता बरतने वाले 4 दुकान संचालकों को एसडीएम ने कारण बताओ नोटिस थमाया है. इन संचालकों के खिलाफ स्थानीय हितग्राहियों ने शिकायत की थी.

बेमेतरा SDM की बड़ी कार्रवाई, राशन वितरण में लापरवाही को लेकर चार दुकान संचालकों को थमाया कारण बताओ नोटिस

Show cause notice to ration distribution shop: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में राशन वितरण में लापरवाही को लेकर चार दुकानों को कारण बताओ नोटिस थमाया गया है. ये कार्रवाई बेमेतरा के एसडीएम प्रकाश भरद्वाज ने की है. एसडीएम ने यह नोटिस मऊ, मोहरेंगा,बटार और कुरदा को जारी किए हैं. शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालकों के द्वारा राशन वितरण में लापरवाही बरतने की शिकायत स्थानीय हितग्राहियों के द्वारा किया गया था.

नवंबर में नहीं खोले समय पर दुकान

नवंबर माह में राशन दुकान दार संचालक की ओर से निर्धारित तिथि में दुकान नहीं खोलने के कारण ग्रामीणों और हितग्राहियों को खाद्य प्राप्त नहीं हुआ, जिसके चलते उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा. राज्य शासन की अनिवार्य सेवा विवादित हुई जिससे लापरवाही मानी जा रही है. इसी के तहत उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है.

FIR दर्ज कराने की चेतावनी

बेमेतरा अनुभाग्य अधिकारी प्रकाश भारद्वाज ने कहा है कि ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. शासन की जो योजना है उसके तहत हितग्राहियों को प्रत्येक माह राशन प्राप्त होना चाहिए और दिशा निर्देश का पालन नहीं करने वाले संचालक जिम्मेदार हैं. वह स्वयं उपस्थित होकर लिखित में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें अन्यथा उचित मूल्य की दुकान को निलंबन निरस्त करने के साथ ही उनके खिलाफ फिर भी दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.

DOC by priyakumari1012998

जिले के इन चार दुकानों को कारण बताओ नोटिस 

जिले के चार राशन दुकान ग्राम पंचायत खमरिया में संचालित सेवा सहकारी समिति के उचित मूल्य दुकान क्रमांक 4320 09060, ग्राम पंचायत मोहरेंगा क्रमांक 4320 09006 ग्राम पंचायत कुरदा क्रमांक 4 320 09009 के साथी ग्राम पंचायत बटार का दुकान क्रमांक 4320 09055 को नोटिस जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें: Jashpur Fire: जशपुर में मनिहारी दुकान में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां, लाखों का सामान जलकर खाक

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Dhan Kharidi: बलौदा बाजार में धान खरीदी पर संकट, 13 हड़ताली समिति कर्मचारी बर्खास्त, 3 पर एफआईआर की तैयारी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close