
Bastar Olympics 2025: बस्तर संभाग के सभी विकासखंडों में आयोजित होने वाले बस्तर ओलंपिक-2025 की तैयारियां पूरी गति से चल रही हैं. उप मुख्यमंत्री और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अरुण साव ने वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों और सभी जिला खेल अधिकारियों के साथ बैठक कर आयोजन की समीक्षा की. उन्होंने विकासखंड स्तर पर खेलों के सुव्यवस्थित आयोजन, मैदानों की उपलब्धता, भोजन, आवास, यातायात और प्राथमिक चिकित्सा की तैयारियों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए.
3.09 लाख खिलाड़ियों ने कराया पंजीयन
खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव यशवंत कुमार और संचालक तनूजा सलाम की उपस्थिति में बैठक में बताया गया कि अब तक 3.09 लाख से अधिक खिलाड़ियों ने बस्तर ओलंपिक-2025 के लिए पंजीयन कराया है. इसमें कांकेर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बस्तर, बीजापुर और सुकमा जिले के खिलाड़ी शामिल हैं. पंजीयन प्रक्रिया 20 अक्टूबर तक जारी रहेगी.
विकासखंड, जिला और संभाग स्तर पर आयोजन
बस्तर ओलंपिक का आयोजन तीन स्तरों पर होगा. विकासखंड स्तरीय आयोजन 25 अक्टूबर से 5 नवंबर तक, जिला स्तरीय आयोजन 5 नवंबर से 15 नवंबर तक, और संभाग स्तरीय आयोजन 24 नवंबर से 30 नवंबर तक आयोजित किए जाएंगे. उप मुख्यमंत्री ने सभी जिलों को समय पूर्व पूरी तैयारी सुनिश्चित करने और खेल विभाग से प्राप्त बजट के अलावा CSR निधि से अतिरिक्त वित्तीय जरूरतें पूरी करने के निर्देश दिए.
प्रचार-प्रसार और पंजीयन बढ़ाने के उपाय
अरुण साव ने ग्राम स्तर से लेकर जिला स्तर तक प्रचार-प्रसार की योजनाओं की समीक्षा की. इसमें दीवार लेखन, मशाल यात्रा, पोस्टर, बैनर, पैंपलेट वितरण और हाट-बाजारों में प्रचार शामिल है. उन्होंने निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में पंजीयन कम है, वहां विशेष अभियान चलाकर अधिक से अधिक खिलाड़ियों को पंजीकृत किया जाए. पुरुष प्रतिभागियों की संख्या बढ़ाने के लिए भी विशेष प्रयास किए जाएंगे.
11 खेल स्पर्धाओं में प्रतिभागिता
बस्तर ओलंपिक में एथलेटिक्स, तीरंदाजी, बैडमिंटन, फुटबॉल, हॉकी, वेटलिफ्टिंग, कराटे, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल और रस्साखींच की स्पर्धाएं होंगी. जूनियर वर्ग में बालक-बालिकाओं और सीनियर वर्ग में पुरुष-महिला खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इसके अलावा नक्सल हिंसा के दिव्यांग और आत्मसमर्पित नक्सलियों के लिए भी संभाग स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी.
ये भी पढ़ें- Bhopal Power Cut Update: 6 घंटे तक बिजली कटौती! मेंटेनेंस के चलते इन इलाकों में बंद रहेगी सप्लाई
राष्ट्रीय स्तर की सहभागिता और गुणवत्ता
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि बस्तर ओलंपिक अब केवल क्षेत्रीय आयोजन नहीं रह गया है, बल्कि इसकी ख्याति पूरे देश में फैल चुकी है. इसलिए इसे राष्ट्रीय महत्व का आयोजन मानते हुए विकासखंड से लेकर संभाग स्तर तक उच्च गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ आयोजित किया जाएगा. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को प्रेरणा स्रोत के रूप में आमंत्रित किया जाएगा और उच्चस्तरीय निर्णायक भी भाग लेंगे.
ये भी पढ़ें- Bhopal में 30 से ज्यादा इलाकों में 8 घंटे तक बिजली कटौती, इन इलाकों में हो सकती हैं परेशानी