
Indian Army: भारतीय सेना ने भारत-म्यांमार बॉर्डर पर 10 उग्रवादियों को मार गिराया है. सेना की ईस्टर्न कमांड ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है. सेना की पूर्वी कमान ने देर रात एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर बताया, "भारत-म्यांमार सीमा के पास स्थित चंदेल जिले के खेगजॉय तहसील के न्यू समतल गांव के पास खुफिया जानकारी के आधार पर उग्रवादियों की गतिविधियों का पता चला था. इसके बाद असम राइफल्स की यूनिट ने 14 मई 2025 को स्पीयर कॉर्प्स के तहत एक ऑपरेशन शुरू किया."
#IndianArmy#EasternCommand
— EasternCommand_IA (@easterncomd) May 14, 2025
Acting on specific intelligence on movement of armed cadres nearby New Samtal village, Khengjoy Tehsil, #Chandel District near the #Indo_MyanmarBorder, #AssamRifles unit under #SpearCorps launched an operation on 14 May 2025.
During the operation,… pic.twitter.com/KLgyuRSg11
सेना ने क्या कहा?
सेना की पूर्वी कमान की ओर से बताया गया कि "ऑपरेशन के दौरान संदिग्ध उग्रवादियों ने सैनिकों पर गोलीबारी की, जिसका जवाब देते हुए सैनिकों ने तुरंत नियंत्रित और संतुलित तरीके से जवाबी कार्रवाई की. गोलीबारी में 10 उग्रवादी मारे गए और बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है."
#IndianArmy #EasternCommand #BrahmastraCorps #CapabilityDevelopment #Jointness #OperationalReadiness#WarriorsoftheEast
— EasternCommand_IA (@easterncomd) May 4, 2025
Troops of #BrahmastraCorps under the aegis of #EasternCommand, conducted intensive #AirLandedOperations training at #Ranchi with C-17 Globemaster… pic.twitter.com/YAbS6HtvqK
यह कार्रवाई मणिपुर में जारी अशांति के बीच सुरक्षाबलों की ओर से एक बड़ी सफलता मानी जा रही है. भारत के पूर्वी सीमा पर यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है, जब हाल ही में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी. इस कार्रवाई के बाद भारत और पाकिस्तान सीमा पर तनाव की स्थिति बनी हुई है.
#IndianArmy#EasternCommand#NationFirst#IncredibleIndia #IncredibleNorthEast
— EasternCommand_IA (@easterncomd) April 14, 2025
𝐖𝐚𝐫𝐫𝐢𝐨𝐫𝐬 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐄𝐚𝐬𝐭: 𝐒𝐞𝐧𝐭𝐢𝐧𝐞𝐥𝐬 𝐨𝐟 𝐏𝐥𝐚𝐭𝐞𝐚𝐮 𝐢𝐧 𝐍𝐨𝐫𝐭𝐡 𝐒𝐢𝐤𝐤𝐢𝐦
In the freezing heights of North #Sikkim, one of the highest and coldest borders in the… pic.twitter.com/BmeG7X7n9l
उल्लेखनीय है कि पिछले साल केंद्र सरकार ने भारत और म्यांमार के बीच 1,610 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा बाड़ लगाने और सड़कों के निर्माण को मंजूरी दी थी. सरकार ने यह फैसला मणिपुर में घुसपैठियों को रोकने के लिए लिया था. सरकार के सूत्रों की मानें तो पड़ोसी मुल्क म्यांमार से घुसपैठिए, मणिपुर में प्रवेश कर रहे हैं. इसके लिए अब भारत सरकार ने भारत-म्यांमार सीमा पर मुक्त आवाजाही व्यवस्था को समाप्त कर दिया है.
जानकारी के अनुसार, सुरक्षा संबंधी मंत्रिमंडलीय समिति ने लगभग 31 हजार करोड़ रुपये की लागत से भारत-म्यांमार के बीच 1610 किलोमीटर लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बाड़ लगाने और सीमा सड़कों के निर्माण के काम को सैद्धांतिक तौर पर मंजूरी दी है.
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana: 24वीं किस्त आज, विंध्य को CM मोहन की सौगात, लाडली बहनों के खातों में ₹1250
यह भी पढ़ें : MP में बड़ा फेरबदल! कई मंत्रियों को नई जिम्मेदारी, तो कुछ के प्रभार में हुआ बदलाव, जानिए किसे क्या मिला?
यह भी पढ़ें : Tiger in MP: सड़कों पर 'वनराज'! माधव नेशनल पार्क से निकल शिवपुरी में घूमती दिखी बाघिन, Viral Video
यह भी पढ़ें : NH को किया ब्लॉक; अशोकनगर में शव को रखकर पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, जानिए क्या है मामला?