Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में शनिवार की रात को भाजपा जिला उपाध्यक्ष और उनके सहयोगी शराब के नशे में सिटी कोतवाली थाना के सामने हंगामा करने लगे. जिला उपाध्यक्ष और उनके सहयोगी शराब पीकर वाहन चला रहे थे. उन पर पुलिस ने चालानी कार्रवाई की थी. जिससे नेताजी नाराज हो गए और सड़क पर लेट गए. इस मामले पर अब सियासत शुरू हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर निशाना साधते हुए कहा सुशासन अब जमीन पर लेटा हुआ है.
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला शनिवार की रात का है. जिले की पुलिस लगातार सड़क दुर्घटना से होने वाले मृत्यु दर में कमी लाने के लिए लगातार शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों पर कार्रवाई कर रही है. साथ ही उन्हें समझाइए भी दी जा रही है. पुलिस इसी काम में लगी हुई थी.
थाना प्रभारी को दी धमकी
बलरामपुर जिला उपाध्यक्ष अजीत सिंह और उनके सहयोगियों ने काफी देर तक सड़क पर लेटकर हाईवोल्टेज ड्रामा करते रहे। नेशनल हाइवे मुख्य मार्ग पर काफी देर तक हंगामा करने के बाद पुलिस वालों से अभद्रता करते हुए धमकी भी दे रहे थे.
ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ में बिजली,सीमेंट और CSR के लिए बड़ा निवेश करेगा अदानी ग्रुप, चेयरमैन ने CM से की मुलाक़ात
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश ने बोला हमला
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेश बघेल ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा है कि सुशासन अब जमीन पर लेटा हुआ है, सुशासन थाना प्रभारी को यह भी कह रहा है कि दो दिन में नहीं छोड़ा तो हटवा दिए जाओगे, सुशासन शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों को तत्काल छोड़ने की बात कह रही है, पूर्व मुख्यमंत्री ने बीजेपी सरकार की सुशासन पर निशाना साधते हुए प्रहार किया है.
“सुशासन” ज़मीन पर लेटा है..
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 11, 2025
दृश्य बलरामपुर कोतवाली के सामने का है.
“सुशासन” कह रहा है कि जिन शराबियों का पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने के कारण चालान किया है, उन्हें तत्काल छोड़ दें.
“सुशासन” कह रहा है कि अगर नहीं छोड़ोगे तो थाना प्रभारी 2 दिन में हटा दिया जाएगा.
ज़मीन पर लेटे… pic.twitter.com/XWYd1npp4p
जिला अध्यक्ष ने की मामले की निंदा
पूरे मामले को लेकर जब बलरामपुर के भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल से बात की गई तो उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस पूरे घटनाक्रम की निंदा करते हैं और यह भी कहा कि अभी जिले में सिर्फ जिला अध्यक्ष का चुनाव हुआ है अभी उपाध्यक्ष एवं अन्य पदों पर चुनाव नहीं हुआ है वर्तमान में अजीत सिंह जिला उपाध्यक्ष नहीं हैं.पार्टी के सिर्फ नेतृत्व के मार्गदर्शन पर उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें