CG News : छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले के पलारी थाना क्षेत्र के रोहांसी-लवन मार्ग पर सेमरिया मोड़ के पास हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई. बोईडीह निवासी इच्छा कुमार 34 वर्ष और अछोली भैंसा निवासी उनके दोस्त दुलेश्वर साहू (30) रायपुर से ससुराल सलोनी आए थे. इच्छा कुमार की बेटी कक्षा 6वीं में अपने नाना के घर रहकर पढ़ाई करती है. इच्छा कुमार ने बेटी को स्कूल बैग दिया और पढ़ाई में अच्छे नंबर लाने की बात कहकर दोस्त के साथ बाइक से रायपुर लौट रहे थे. सेमरिया मोड़ पर तेज रफ्तार बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी.
दोनों दोस्त रायपुर में मजदूरी करते थे
परिजनों के मुताबिक, दोनों दोस्त रायपुर में मजदूरी करते थे और गहरे मित्र थे. घटना की सूचना मिलते ही पलारी थाना के प्रधान आरक्षक लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा मौके पर पहुंचे. उन्होंने घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. प्रधान आरक्षक ने बताया कि यह हादसा तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग के कारण हुआ. हादसे के बाद स्थानीय लोग भी पुलिस की मदद के लिए आगे आए.
ये भी पढ़ें- मुकेश चंद्राकर हत्याकांड: सीएम साय बोले- अपराधी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा, जांच के दिए निर्देश
नए साल में बढ़े हादसे
यह हादसा वर्ष 2025 में जिले की दूसरी बड़ी दुर्घटना है. इससे पहले तुरतुरिया मार्ग पर तीन दोस्तों की मौत हो गई थी. इन हादसों में अब तक कुल पांच युवकों की जान जा चुकी है. सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी और तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने की वजह से हादसे बढ़ते जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- भ्रष्टाचार को उजागर करने वाले पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या, सेप्टिक टैंक में मिला शव