Teacher Protest in Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के B. Ed सहायक शिक्षकों के विरोध प्रदर्शन को सोमवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का साथ मिला. अपनी नौकरी बचाने के लिए सड़क पर दंडवत कर प्रदर्शन कर रहे सहायक शिक्षकों के पक्ष में ट्वीट करते हुए प्रियंका गांधी ने लिखा कि छत्तीसगढ़ का यह वीडियो देश के युवाओं की दुर्दशा का एक छोटा सा उदाहरण है. प्रदेश में 33 हजार शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं और 1 लाख नौकरी देने का वादा करने वाली भाजपा सरकार ने 3 हजार शिक्षकों को नौकरी से निकाल दिया. ये लड़कियां नौकरी की गुहार लगाते हुए इस कड़ाके की ठंड में सड़क पर लेटकर विरोध जता रही हैं.
आज उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ समेत हर राज्य के युवा भाजपा के भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. भाजपा ने पूरे देश के युवाओं का भविष्य अंधकार में धकेल दिया है. प्रियंका गांधी ने यह ट्वीट छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के उस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, जिसमें भूपेश बघेल ने सहायक शिक्षकों के विरोध प्रदर्शन का समर्थन करते हुए लिखा था कि छत्तीसगढ़ के युवा साथियों! पूरी कांग्रेस पार्टी आपके साथ है. डरना नहीं, झुकना नहीं.
छत्तीसगढ़ के युवा साथियों! पूरी कांग्रेस पार्टी आपके साथ है. डरना नहीं. झुकना नहीं. https://t.co/E0GNwuY1kL
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 13, 2025
नायाब विरोध का वीडियो हुआ वायरल
दरअसल, छत्तीसगढ़ में 2,897 सहायक शिक्षकों की नौकरी खतरे में है. उच्चतम न्यायालय के एक फैसले के बाद उनकी योग्यता पर सवाल उठने के बाद नौकरी बचाने के लिए व अब आंदोलन कर रहे हैं. इस दौरान शिक्षकों का दंडवत होकर विरोध प्रदर्शन करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने यह वीडियो साझा करते हुए ‘एक्स' पर लिखा कि युवाओं को बेरोजगारी के दलदल में धकेलने के लिए केवल मोदी सरकार व भाजपा जिम्मेदार हैं. छत्तीसगढ़ के इस हृदय-विदारक वीडियो में देखिये किस तरह ये महिला शिक्षक, कड़ाके की ठण्ड में विरोध प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हैं.
यह भी पढ़ें- अगले सिंहस्थ कुंभ के लिए CM ने अभी से किया बड़ा ऐलान, उज्जैन को संक्रांति पर दी बड़ी सौगात
उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार ने 3,000 शिक्षकों को नौकरी से निकाल दिया है और दूसरी ओर भाजपा शासित हरियाणा पेपर लीक में नंबर 1 बनता चला जा रहा है. ताज़ा उदाहरण रोहतक में एमबीबीएस के पेपर लीक का है. उन्होंने आरोप लगाया कि डबल इंजन सरकार युवाओं पर डबल वार कर रही हैं. पहला वार यह है कि सत्ता की मिलीभगत से माफिया के जरिए पेपर लीक होता है और सत्ता की कोई जवाबदेही तय नहीं होती है. दूसरा वार यह है कि भाजपा शासित राज्यों में नौकरियां नहीं मिलती, आरक्षित सीटें भी नहीं भरी जाती और युवाओं के सपनों को चकनाचूर किया जाता है. खरगे ने कहा कि युवाओं पर सबसे बड़ा ‘‘भाजपाई अभिशाप'' बेरोज़गारी है.
यह भी पढ़ें- वाह रे सिस्टम! जहां कोई आदिवासी मतदाता नहीं वहां दे दिया ST आरक्षण, कैसे चुनेंगे अपना सरपंच?