
केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शुक्रवार को अपने दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर राजधानी रायपुर पहुंचे. स्वामी विवेकानंद विमानतल पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 4 अक्टूबर को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ जगदलपुर दौरे पर रहेंगे, जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
विमानतल पर स्वागत के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल, महापौर मीनल चौबे, सांसद रूपकुमारी चौधरी, मुख्य सचिव विकास शील, अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ, पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम, आईजी अमरेश मिश्रा, संभागायुक्त महादेव कावरे और कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह भी उपस्थित रहे.
माता कौशल्या की पावन धरती, प्रभु श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में माननीय केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी आपका हार्दिक अभिनंदन…
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) October 3, 2025
आपके मार्गदर्शन में प्रदेश की सुशासन सरकार सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने तथा विकास की गति को और तीव्र करने के लिए संकल्पबद्ध है।
📍स्वामी… pic.twitter.com/nhTYxyJ261
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा—“माता कौशल्या की पावन धरती, प्रभु श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में माननीय केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी आपका हार्दिक अभिनंदन. आपके मार्गदर्शन में प्रदेश की सुशासन सरकार सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने तथा विकास की गति को और तीव्र करने के लिए संकल्पबद्ध है.”
हरियाणा के रोहतक में डेयरी प्लांट का उद्घाटन
छत्तीसगढ़ दौरे पर रवाना होने से पहले गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा के रोहतक में साबर डेयरी प्लांट का उद्घाटन किया. लगभग 350 करोड़ रुपये की लागत से बना यह प्लांट भारत का सबसे बड़ा डेयरी प्लांट बताया जा रहा है. यहां छाछ, दही और योगर्ट का उत्पादन किया जाएगा.
अमित शाह ने बताया कि भारत 146 मिलियन टन से बढ़कर 239 मिलियन टन दूध उत्पादन तक पहुंच चुका है। वहीं, देशी गायों का योगदान भी 29 मिलियन टन से बढ़कर 50 मिलियन टन हो गया है। आज 8 करोड़ किसान डेयरी क्षेत्र से सीधे जुड़े हैं और प्रति व्यक्ति दूध उपलब्धता 124 ग्राम से बढ़कर 471 ग्राम तक पहुंच चुकी है। शाह ने कहा कि यह केवल आंकड़े नहीं, बल्कि किसानों और विशेषकर महिलाओं की आर्थिक सशक्तिकरण की बड़ी तस्वीर है।
यह भी पढ़ें- रायगढ़ में डबल मर्डर से सनसनी, सास और दामाद की हत्या; पुलिस ने बेटे को हिरासत में लिया