
Amit Shah in Chhattisgarh: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं. 3 अक्टूबर की शाम को शाह रायपुर पहुंचे हैं. 4 अक्टूबर को शाह माई दंतेश्वरी की धरती जगदलपुर में बस्तर दशहरा एवं मुरिया दरबार के मौके पर छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना की हितग्राही महिलाओं के बैंक खाते में 606 करोड़ 94 लाख रुपए की राशि अंतरित करेंगे. महतारी वंदन योजना की 20वीं किस्त की राशि का लाभ छत्तीसगढ़ की 64 लाख 94 हजार 768 लाभार्थी महिलाओं को मिलेगा.
Mahtari Vandan Yojana: महतारी वंदन योजना क्या है?
छत्तीसगढ़ सरकार ने 1 मार्च 2024 से राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त और स्वावलंबी बनाने के लिए महतारी वंदन योजना की शुरुआत की थी. योजना का उद्देश्य 21 वर्ष से अधिक आयु की सभी विवाहित महिलाओं को प्रतिमाह 1,000 रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना है. इससे महिलाएं अपनी घरेलू जरूरतें पूरी कर सकेंगी और समाज में आत्मनिर्भरता और सम्मान के साथ जीवन यापन कर सकेंगी.
अब तक महतारी वंदन योजना की 19 किस्तों में महिलाओं के बैंक खातों में 12,376 करोड़ 19 लाख रुपए की राशि जमा कराई जा चुकी है. 4 अक्टूबर को जारी होने वाली 20वीं किस्त के बाद योजना का कुल वित्तीय आंकड़ा बढ़कर 12,983 करोड़ 13 लाख रुपए से अधिक हो जाएगा. यह उपलब्धि न केवल छत्तीसगढ़ सरकार की महिला सशक्तिकरण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है, बल्कि यह भी साबित करती है कि राज्य की लाखों महिलाएं इस योजना के माध्यम से प्रत्यक्ष रूप से आर्थिक लाभ प्राप्त कर रही हैं.
रायपुर एयरपोर्ट पर स्वागत
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 3 अक्टूबर की देर शाम रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पर पुष्पगुच्छ भेंट कर अमित शाह का स्वागत किया. इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और अरुण साव, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल, महापौर मीनल चौबे, सांसद रूपकुमारी चौधरी, मुख्य सचिव विकास शील, अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ, DGP अरुण देव गौतम, IG अमरेश मिश्रा, DC महादेव कावरे, DM डॉ. गौरव सिंह समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें-रायपुर पहुंचे अमित शाह, CM विष्णु देव साय ने किया स्वागत