विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2023

अंबिकापुर: कार को जूता-चप्पल पहनाकर निकाली बारात, कंपनी के खिलाफ वाहन मालिक का अनोखा प्रदर्शन

अंबिकापुर में हुंडई शोरूम के खिलाफ वाहन मालिक की ओर से अनोखा विरोध प्रदर्शन किया गया. वाहन मालिक ने हुंडई कार को जूते चप्पल पहनाकर बैंड-बाजे के साथ बारात निकाली. दरअसल वाहन मालिक ने यह विरोध प्रदर्शन कृष्ण हुंडई शोरूम की ओर से एक महीने के बाद भी कार न बनाने के चलते किया.

अंबिकापुर: कार को जूता-चप्पल पहनाकर निकाली बारात, कंपनी के खिलाफ वाहन मालिक का अनोखा प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ में अनोखा विरोध प्रर्दशन
अंबिकापुर:

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में शनिवार को हुंडई शोरूम के सामने एक वाहन मालिक ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. वाहन मालिक ने हुंडई कार को जूते-चप्पल पहनाकर बैंड-बाजे के साथ बारात निकाली. इतना ही नहीं वाहन मालिक ने हुंडई कंपनी की क्रेटा कार को 'निगम में कचरा ढोने के लिए' देने की भी बात कही है.

वाहन मालिक का अनोखा विरोध प्रदर्शन 

दरअसल वाहन मालिक का आरोप है कि उसने हुंडई कंपनी की क्रेटा मॉडल की कार खरीदी थी. कुछ समय बाद कार में कुछ खराबी आने के चलते उन्होंने इसे बनने के लिए अंबिकापुर के कृष्ण हुंडई शोरूम में दिया था. लेकिन एक महीना बीतने के बाद भी हुंडई शोरूम ने कार नहीं बनाई. यही कारण है कि वह कंपनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

वाहन मालिक ने बताया कि इसकी शिकायत पुलिस से भी की गई है. उन्होंने कहा कि अगर कार नहीं बनी तो वह इसे नगर निगम में कचरा ढोने के लिए दे देंगे.

वाहन मालिक ने हुंडई कार को जूते-चप्पल की माला पहनाकर बैंड-बाजे के साथ बारात निकाली, जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. 

ये भी पढ़े: महासमुंद : सिंघोड़ा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 400 पेटी अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

शोरूम के मैनेजर दीपक कुशवाहा का कहना है कि किसी भी वाहन को बनाने से पहले उनकी ओर से इसकी सूचना कंपनी के उच्च अधिकारियों को दी जाती है और इसके बाद ही वह बनाने का काम करते हैं.

ये भी पढ़े: छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर सख्त चुनाव आयोग, कैश मूवमेंट को लेकर बैंकों पर रखी जाएगी नजर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close