छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में शनिवार को हुंडई शोरूम के सामने एक वाहन मालिक ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. वाहन मालिक ने हुंडई कार को जूते-चप्पल पहनाकर बैंड-बाजे के साथ बारात निकाली. इतना ही नहीं वाहन मालिक ने हुंडई कंपनी की क्रेटा कार को 'निगम में कचरा ढोने के लिए' देने की भी बात कही है.
वाहन मालिक का अनोखा विरोध प्रदर्शन
दरअसल वाहन मालिक का आरोप है कि उसने हुंडई कंपनी की क्रेटा मॉडल की कार खरीदी थी. कुछ समय बाद कार में कुछ खराबी आने के चलते उन्होंने इसे बनने के लिए अंबिकापुर के कृष्ण हुंडई शोरूम में दिया था. लेकिन एक महीना बीतने के बाद भी हुंडई शोरूम ने कार नहीं बनाई. यही कारण है कि वह कंपनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
वाहन मालिक ने हुंडई कार को जूते-चप्पल की माला पहनाकर बैंड-बाजे के साथ बारात निकाली, जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है.
शोरूम के मैनेजर दीपक कुशवाहा का कहना है कि किसी भी वाहन को बनाने से पहले उनकी ओर से इसकी सूचना कंपनी के उच्च अधिकारियों को दी जाती है और इसके बाद ही वह बनाने का काम करते हैं.
ये भी पढ़े: छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर सख्त चुनाव आयोग, कैश मूवमेंट को लेकर बैंकों पर रखी जाएगी नजर