विज्ञापन

करोड़ों के इनामी बसवाराजू का खात्मा; नक्सलियों में खौफ! बीजापुर में 24 नक्सलियों का सरेंडर, मिलेगा ये लाभ

Naxalite Surrender: छत्तीसगढ़ में 1 जनवरी 2025 से अब तक माओवादी घटना में शामिल 237 माओवादी गिरफ्तार हुए, 227 माओवादियो ने आत्मसमर्पण किया एवं जिले में अलग-अलग मुठभेड़ में कुल 119 माओवादी मारे गए है. वहीं अब बीजापुर से 24 नक्सलियों के सरेंडर की जानकारी मिली है. आइए जानते हैं कौन थे ये नक्सली?

करोड़ों के इनामी बसवाराजू का खात्मा; नक्सलियों में खौफ! बीजापुर में 24 नक्सलियों का सरेंडर, मिलेगा ये लाभ
Naxalite Surrender: बीजापुर में बड़ी सफलता

Surrender of Naxalites in Bijapur: छत्तीसगढ़ में नक्सल संगठन में हिड़मा का बड़ा नाम है. लेकिन अबूझमाड़ में सबसे बड़ा एनकाउंटर हाल ही में हुआ, जिसमें नक्सल संगठन का महासचिव बसवाराजू मारा गया. इसके ऊपर 1.5 करोड़ रुपये का इनाम था. वहीं अब बसवाराजू के खात्मे के बाद बड़ी खबर बीजापुर से आ रहा है. जहां PLGA कंपनी नम्बर 02 के सीवायपीसी (Deputy Commander) राकेश, PLGA बटालियन नम्बर 01 के सदस्य, माड़ डिवीजन कंपनी नम्बर 07 के पीपीसीएम, एसीएम/पीपीसीएम, कंपनी नम्बर 02 पार्टी सदस्य, सीएनएम अध्यक्ष, केएमएस अध्यक्ष, कालाहांडी-कंधमाल-बलांगिर -नुवापाड़ा डिवीजन (KKBN डिवीजन) पार्टी सदस्य, एलओएस कमांडर, सीएनएम सदस्य  87.50 लाख रूपये के 20 ईनामी माओवादी सहित कुल 24 माओवादियों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.

नक्सलियों में खौफ!

जिस प्रकार से क्षेत्र में माओवादियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी है, उससे माओवादी संगठन को काफी नुकसान हुआ है. ऐसे में आने वाले समय में और भी नक्सलियों के संगठन छोड़कर आत्मसमर्पण करने की संभावना है. बीजापुर में आत्मसमर्पण कराने में डीआरजी, बस्तर फाईटर, एसटीएफ, केरिपु 85 वाहिनी, केरिपु 199 वाहिनी एवं कोबरा 201, 205, 210 का विशेष योगदान रहा है. सभी आत्मसमर्पण 24 माओवादी फायरिंग,आईडी ब्लास्ट,आगजनी जैसे अन्य घटनाओं में शामिल रहें है. फोर्स का कहना है कि नक्सल मुक्त बस्तर की कल्पना साकार रूप ले रहा है. पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करने वाले सभी माओवादियों को अधिकारियों ने 50-50 हजार रुपये नगद राशि प्रदान किया गया.

बीजापुर के पुलिस अधीक्षक डॉ जितेंद्र कुमार यादव ने नक्सलियों से अपील की है कि वे सरकार की नवीन आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति का लाभ उठाएं और समाज की मुख्यधारा में शामिल हों. उन्होंने बताया है कि सरकार की नवीन पुनर्वास नीति के तहत मिलने वाले फायदों ने कई माओवादियों को आकर्षित किया है. नक्सलियों के घर वाले भी उन्हें वापस लाना चाहते हैं और उन्हें समाज की मुख्यधारा में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. उन्होंने नक्सलियों से अपील की है कि वे बाहरी लोगों की भ्रामक बातों और विचारधारा से बाहर निकलें और समाज की मुख्यधारा में शामिल हों, जहाँ वे निर्भीक रूप से सामान्य जीवन व्यतीत कर सकें.

वर्ष 2025 में अब तक कुल 227 माओवादियों ने किया पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण. वहीं वर्ष 2025 में अब तक कुल 237 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया. एवं 119 माओवादियों को अलग-अलग मुठभेड़ में सुरक्षाबल के जवानों ने मार गिराया गया है.

इन नक्सलियों ने छोड़ा हथियार

  1. हनुमंत राव अंगनपल्ली ऊर्फ पाण्डू ऊर्फ राकेश पिता पोट्टी अंगनपल्ली उम्र 42 वर्ष जाति दोरला निवासी तमलापल्ली निर्मलगुड़ापारा थाना मददेड़ जिला बीजापुर, पदनाम- कंपनी नम्बर 02 सीवायपीसी, ईनाम 10.00 लाख रूपये, वर्ष 1997 से सक्रिय 
  2. मंगली कोरसा ऊर्फ जैनी पति हनुमंत राव उम्र 37 वर्ष जाति दोरला निवासी मनकेली पटेलपारा, थाना बीजापुर जिला बीजापुर, पदनाम- कंपनी नम्बर 02 पीपीसीएम, ईनाम -08.00 लाख रूपये, वर्ष 2003 से सक्रिय 
  3. संपत पूनेम ऊर्फ सुकलु पिता सोमलू उम्र 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी पुसनार ध्रुर्वापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- माड़ डिवीजन कंपनी नम्बर 07 पीपीसीएम , ईनाम 08.00 लाख रूपये, वर्ष 2007 से सक्रिय
  4. लक्ष्मी पूनेम पति संपत पूनेम उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी चिन्नागेलुर थाना तर्रेम जिला बीजापुर, पदनाम- माड़ डिवीजन कंपनी नम्बर 07 पीपीसीएम, ईनाम 08.00 लाख रूपये, वर्ष 2011 से सक्रिय 
  5. राजू फरसा ऊर्फ विक्रम पिता गोर्रा फरसा उम्र 29 वर्ष जाति मुरिया निवासी इदेर थाना जांगला जिला बीजापुर, पदनाम- कंपनी नम्बर 02 पार्टी सदस्य, ईनाम 08.00 लाख रूपये, वर्ष 2008 से सक्रिय 
  6. दशरू कुंजाम ऊर्फ मोहन पिता सोमा कुंजाम उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम गोटपल्ली स्कूलपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- पीपीसीएम, कंपनी नम्बर 01 ईनाम -08.00 लाख, वर्ष 2011 से सक्रिय 
  7. मुका माड़वी पिता मंगडू माड़वी उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी पूवर्ती बंडीपारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा , पदनाम- PLGA बटालियन नम्बर 01,  कंपनी हेड क्वार्टर पीपीसीएम , ईनाम 08.00 लाख रूपये वर्ष 2006 से सक्रिय 
  8. अर्जुन माड़वी पिता मल्ला माड़वी उम्र 21 वर्ष जाति मुरिया निवासी मर्रीवाड़ा तालाबपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- PLGA बटालियन नम्बर-01, कंपनी नम्बर 01 पार्टी सदस्य , ईनाम 08.00 लाख रूपये, वर्ष 2017 से सक्रिय 
  9. तुलसी कोरसा पिता पायकू कोरसा उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम चिन्नाजोजेर गायतापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- भैरमगढ़ एरिया कमेटी एसीएम , ईनाम 05.00 लाख रूपये, वर्ष 2010 से सक्रिय 
  10. पायकू कोरसा ऊर्फ बलदेव ऊर्फ विकास पिता कोया कोरसा उम्र 30 वर्ष निवासी चिन्नाजोजेर थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम, एसीएम, एलओएस कमांडर भैरमगढ़ एरिया कमेटी, ईनाम 05.00 लाख , वर्ष 2005 से सक्रिय 
  11. कुम्मी पोटाम ऊर्फ मंगली पति लच्छु पोटाम उम्र 41 वर्ष जाति मुरिया निवासी कांवडगांव पटेलपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- कांवडगांव आरपीसी केएएमएस अध्यक्ष, ईनाम 02.00 लाख रूपये, वर्ष 2015 से सक्रिय 
  12. सुदरू मोड़ियाम ऊर्फ गमरी पिता स्व0 मंगलू मोड़ियाम उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी पेददाकोरमा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- पेददाकोरमा आरपीसी सीएनएम अध्यक्ष, ईनाम 02.00 लाख, वर्ष 2007 से सक्रिय 
  13. सुनिला ओयाम पिता कोपा ओयाम उम्र 21 वर्ष जाति मुरिया निवासी उसपरी पटेलपारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर, पदनाम- पार्टी सदस्य, भैरमगढ़ एरिया कमेटी, ईनाम 01.00 लाख रूपये, वर्ष 2020 से सक्रिय 
  14. छोटू कुंजाम पिता लखमा कुंजाम उम्र 34 वर्ष जाति मुरिया निवासी बेचापाल गायतापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर , पदनाम- पार्टी सदस्य, गढ़चिरोली डिवीजन अंतर्गत अहेरी एरिया कमेटी, ईनाम- 01.00 लाख, वर्ष 2014 से सक्रिय 
  15. बुधी हेमला पिता बुधराम उम्र 26 वर्ष जाति मुरिया, निवासी सावनार गुण्डापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- पार्टी सदस्य, गंगालूर एरिया कमेटी, ईनाम 01.00 लाख रूपये , वर्ष 2015 से सक्रिय 
  16. रीना कोरसा पिता आयतु कोरसा उम्र 21 वर्ष जाति मुरिया निवासी सावनार, पटेलपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर , पदनाम- पार्टी सदस्य, गंगालूर एरिया कमेटी, ईनाम 01.00 लाख रूपये, वर्ष 2018 से सक्रिय 
  17. मुन्ना उईका पिता दशरू उईका उम्र 20 वर्ष निवासी तर्रेम थाना तर्रेम जिला बीजापुर, पदनाम- पार्टी सदस्य, कालाहांडी- कंधमाल- बलांगिर- नुवापाड़ा डिवीजन (केकेबीएन डिवीजन), एसजेडसीएम विजय प्रमोद का सुरक्षा गार्ड, ईनाम 01.00 लाख रूपये, वर्ष 2022 से सक्रिय .
  18. जीतू पूनेम पिता सोमलू पूनेम उम्र 26 वर्ष निवासी पुसनार स्कूलपारा थाना गंगलूर जिला बीजापुर, पदनाम- माटवाड़ा एलओएस पार्टी सदस्य, भैरमगढ़ एरिया कमेटी, ईनाम 01.00 लाख रूपये, वर्ष 2014 से सक्रिय 
  19. बोत्ती पूनेम ऊर्फ अंकिता पिता बुधराम पूनेम उम्र 21 वर्ष जाति मुरिया निवासी कांवड़गांव पटेलपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- माड़ डिवीजन अतर्गत पीएलजीए सदस्य, ईनाम- 01.00 लाख रूपये, वर्ष 2017 से सक्रिय 
  20. गंगा कुंजाम पिता हुर्रा उम्र 21 वर्ष जाति मुरिया निवासी सिंघनपल्ली पटेलपारा थाना उसूर जिला बीजापुर, पदनाम- कमलापुर आरपीसी सीएनएम सदस्य, ईनाम 50.00 हजार रूपये, वर्ष 2013 से सक्रिय 
  21. गंगा माड़वी पिता सुक्का माड़वी उम्र 40 वर्ष जाति मुरिया निवासी सिंघनपल्ली पटेलपारा थाना उसूर जिला बीजापुर, पदनाम- कमलापुर आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य, वर्ष 2009 से सक्रिय 
  22. नागमणी ताती पिता स्व0 बाबूराव ताती उम्र 20 वर्ष जाति दोरला निवासी पेददा उतलापल्ली सरपंचपारा थाना उसूर जिला बीजापुर पदनाम- पुजारी कांकेर आरपीसी मिलिशिया प्लाटून डिप्टी कमांडर, वर्ष 2021 से सक्रिय 
  23. देवाराम पोयाम पिता छन्नु पोयाम उम्र 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी ईतामपारा सिलपटपारा थाना भैरमगढ़, जिला बीजापुर , पदनाम- बिरियाभूमि आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य, वर्ष 2021 से सक्रिय 
  24. कोसा सोढ़ी पिता हिड़मा सोढ़ी उम्र 19 वर्ष जाति मुरिया निवासी सिंघनपल्ली स्कूलपारा थाना उसूर जिला बीजापुर, पदनाम- कमलापूर आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य, वर्ष 2014 से सक्रिय 

साय सरकार की नियद नेल्लानार और पुर्नवास नीति से नक्सली प्रभावित

छत्तीसगढ़ शासन की नवीन पुनर्वास नीति ने कई माओवादियों को नई उम्मीद दी है और उन्हें संगठन के भीतर शोषण और क्रूर व्यवहार से बाहर निकलने के लिए प्रेरित किया है. यह नीति उन्हें समाज की मुख्यधारा में लौटकर सामान्य जीवन जीने की आशा देती है. इसके अलावा सुरक्षा बलों के लगातार अंदरूनी क्षेत्रों में कैम्प स्थापित करने और क्षेत्र में चलाए जा रहे आक्रामक अभियानों ने भी माओवादियों को संगठन छोड़ने के लिए प्रेरित किया है. आत्मसमर्पित माओवादी क्षेत्रान्तर्गत सक्रिय रूप से कार्यरत रहे हैं और अब वे समाज की मुख्यधारा में शामिल होने के लिए तैयार हैं . यह पुनर्वास नीति छत्तीसगढ़ शासन की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य माओवादियों को समाज की मुख्यधारा में शामिल करना और उन्हें सामान्य जीवन जीने का अवसर प्रदान करना है.

माओवादियों द्वारा आत्मसमर्पण के पीछे जिले में हो रहे विकास कार्य बड़ा कारण रहा, तेजी से बनती सड़कें, गावों तक पहुँचती विभिन्न सुविधाओं ने इन्हें प्रभावित किया है. संगठन के विचारों से मोहभंग एवं मिली निराशा, संगठन के भीतर बढ़ते आंतरिक मतभेद इनके आत्मसमर्पण का बहुत बड़ा कारण है.

छत्तीसगढ़ शासन की नक्सल उन्मूलन नीति और नियद नेल्लानार योजना के कारण कई माओवादी आत्मसमर्पण कर रहे हैं. यह योजना नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति और विकास को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई है. इस योजना के तहत, आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों को विभिन्न सुविधाएं प्रदान की जाती हैं, जैसे कि पुनर्वास, रोजगार और शिक्षा. इसके अलावा, नक्सल हिंसा से प्रभावित लोगों के लिए भी राहत और पुनर्वास की व्यवस्था की जाती है. यह योजना माओवादियों को आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. इसके परिणामस्वरूप कई माओवादी आत्मसमर्पण कर रहे हैं और समाज में शांतिपूर्ण जीवन जीने की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : Naxal Surrendered: बीजापुर में 68 लाख रुपए के इनामी 14 नक्सलियों समेत 50 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

यह भी पढ़ें : Naxal Operation: बड़े नक्सली अभियान के बीच बीजापुर में 24 नक्सलियों ने किया सरेंडर, जानिए कितना था इनाम

यह भी पढ़ें : Cashless Treatment: छत्तीसगढ़ की नई योजना; अब सड़क दुर्घटना में घायलों को मिलेगी कैशलेस इलाज की सुविधा

यह भी पढ़ें : PBKS vs DC: पंजाब vs दिल्ली, जयपुर में कौन बनेगा किंग्स? पिच रिपोर्ट से Live मैच तक जानिए कैसे हैं आंकड़े

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close