विज्ञापन

Naxalite Arrest: माओवादियों का शहीदी सप्ताह; सुरक्षा बलों का बड़ा एक्शन, 6 सक्रिय माओवादी गिरफ्तार

Naxalite Arrest: गिरफ्तार सभी संदिग्ध माओवादी संगठन में सक्रिय रूप से कार्यरत हैं. उनके कब्जे से टिफिन बम, डेटोनेटर, कार्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज वायर, इलेक्ट्रिक वायर, जमीन खोदने के औजार, माओवादी शहीदी सप्ताह से संबंधित पर्चे/पाम्पलेट आदि सामग्री बरामद हुई है.

Naxalite Arrest: माओवादियों का शहीदी सप्ताह; सुरक्षा बलों का बड़ा एक्शन, 6 सक्रिय माओवादी गिरफ्तार
Naxalite Arrest: बीजापुर में नक्सली गिरफ्तार

Naxalite Arrest: माओवादियों का शहीदी सप्ताह चल रहा है, इस दौरान माओवादी विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है. छत्तीसगढ़ के बीजापुर में प्रतिबंधित माओवादी संगठन की प्रचार-प्रसार की सामग्री, विस्फोटक सामग्री व जमीन खोदने के औजारों सहित 01-01 लाख के 02 ईनामी माओवादियों सहित 06 सक्रिय माओवादी गिरफ्तार किए गए हैं. ये सफलता डीआरजी, थाना बासागुड़ा एवं कोबरा-210 वाहिनी की संयुक्त कार्रवाई में मिली है. माओवादियों की शहीदी सप्ताह के दौरान थाना बासागुड़ा क्षेत्रांतर्गत संचालित माओवादी विरोधी अभियान के तहत दिनांक 29/07/2025 को डीआरजी, थाना बासागुड़ा एवं कोबरा-210 की संयुक्त टीम ने धरमापुर जाने के कच्चे मार्ग के बाएं ओर स्थित जंगल में सर्चिंग अभियान के दौरान 02 महिला सहित कुल 06 संदिग्धों को पकड़ा.

इन संदिग्धों से हुई पूछताछ

  • उईका सेयतु, (DAKMS अध्यक्ष) पिता उईका पाण्डू आयु: 32 वर्ष, निवासी: ईमलीपारा, मल्लेपल्ली, इस पर 01.00 लाख रुपये का ईनाम था.
  • कुंजाम सोमलू ( DAKMS उपाध्यक्ष) पिता: पांडू, आयु: 35 वर्ष, निवासी: मामिडपारा, मल्लेपल्ली
  • पदम सन्नू (नेन्ड्रा RPC अंतर्गत मिलिशिया सदस्य) पिता: पदम मासा, आयु: 31 वर्ष, निवासी: जीडीपारा, तिमापुर
  • उईका नागेश, (मिलिशिया सदस्य) पिता: हुंगा, आयु: 29 वर्ष, निवासी: मामिडपारा, मल्लेपल्ली
  • उईका पायकी, (KAMS अध्यक्ष) पिता: सुकलू उईका, आयु: 33 वर्ष, निवासी: तालाबपारा, मल्लेपल्ली, ईनाम 01.00 लाख रुपये
  • उईका जमली (GRD सदस्य) — पिता: सुकलू उईका, आयु: 25 वर्ष, निवासी: तालाबपारा, मल्लेपल्ली
गिरफ्तार सभी संदिग्ध माओवादी संगठन में सक्रिय रूप से कार्यरत हैं. उनके कब्जे से जो सामग्री बरामद हुई. वे टिफिन बम, डेटोनेटर, कार्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज वायर, इलेक्ट्रिक वायर, जमीन खोदने के औजार, माओवादी शहीदी सप्ताह से संबंधित पर्चे/पाम्पलेट हैं.

आरोपियों के विरुद्ध थाना बासागुड़ा में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय बीजापुर भेजा गया है.

यह भी पढ़ें : PM Kisan 20th Installment: खत्म हुआ इंतजार; इस तारीख को आएंगे पीएम किसान सम्मान निधि के ₹2000, ऐसे देखें लिस्ट

यह भी पढ़ें : Fasal Bima Yojana: कब मिलता है फसल बीमा योजना क्लेम का पैसा? क्लेम नहीं देने पर 12% ब्याज- शिवराज सिंह

यह भी पढ़ें : NISAR Satellite Launch: इसरो-नासा का संयुक्त उपग्रह 'निसार' श्रीहरिकोटा से लॉन्च, जानिए क्यों खास है ये मिशन

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Nuns Arrest: दुर्ग में ननों की गिरफ्तारी, सेशन कोर्ट में याचिका खारिज, वृंदा करात ने कहा- 'अवैध'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close