
Abandon Child Found: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक मार्मिक और मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. बीरगांव क्षेत्र में व्यास तालाब के पास गुरुवार सुबह एक डेढ़ साल का मासूम बच्चा लावारिस हाल में मिला. बच्चे के पास एक चिट्ठी भी मिली, जब उसे खोलकर देखा तो पढ़ने वाले लोग चौंक गए.
चिट्ठी में लिखा था,- “मेरे पास रहने की कोई जगह नहीं है, इसलिए इस बच्चे को छोड़ रहा हूं. मैं मरने जा रहा हूं.”

ऐसा लग रहा है कि चिट्ठी उसके पिता ने लिखी है. इसमें उसने लिखा है, "मुझे माफ कर देना. मैं इस दुनिया में जीना नहीं चाहता हूं. मेरे पास रहने को कोई जगह नहीं है. इसलिए बच्चे को छोड़कर जा रहा हूं. बच्चे को अनाथ बना गया हूं. कोई इस बच्चे को अपना लीजिएगा. इसलिए चिट्ठी लिख रहा हूं."
बच्चे को देखभाल के लिए भेजा
स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी बीरगांव नगर निगम के MIC सदस्य इकराम अहमद को दी. सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी. इस बीच मोहल्ले की कुछ महिलाओं ने बच्चे को नहलाया, साफ-सुथरे कपड़े पहनाए और उसे थाने ले जाया गया. पुलिस ने बच्चे को अपने संरक्षण में लेते हुए उसे उचित देखभाल के लिए कोटा स्थित मातृछाया संस्था को सौंप दिया है.
MIC सदस्य इकराम अहमद ने बताया कि सुबह उन्हें जानकारी मिली थी कि व्यास तालाब के पास एक बच्चा अकेला है. मौके पर पहुंचने पर एक चिट्ठी भी मिली, जिसे पुलिस को सौंप दिया है. उन्होंने बताया कि बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है और अब उसे मातृछाया में रखा गया है, जहां उसकी देखभाल की जाएगी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, और बच्चे को छोड़ने वाले व्यक्ति की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें- क्या यही है फ्यूचर! हाइड्रोपोनिक तकनीक से घर की छत पर खेती, नहीं होती मिट्टी की जरूर; ऑर्गेनिक होंगी सब्जियां