विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2024

Durg: रसोइया का काम करने गई महिला को ओमान में बनाया बंधक, पति ने PM मोदी से की मदद की अपील

Durg News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की रहने वाली एक महिला को ओमान में बंधक बना लिया गया है. महिला के पति का दावा है कि वह रसोइया का काम करने ओमान गई थी. महिला को छुड़ाने के लिए पति ने पुलिस से मदद मांगी है. इसके साथ ही उसने पीएम मोदी से भी मदद की अपील की है.

Durg: रसोइया का काम करने गई महिला को ओमान में बनाया बंधक, पति ने PM मोदी से की मदद की अपील
दुर्ग:

Woman Hostage in Oman: छत्तीसगढ़ के दुर्ग (Durg) में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को छुड़ाने के लिए पुलिस (Durg Police) से मदद मांगते हुए दावा किया है कि उसे ओमान (Oman) में उसकी नियोक्ता (Employer) ने बंधक बना रखा है. व्यक्ति ने अपनी पत्नी का एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें दावा किया गया है कि उसकी रिहाई के लिए दो से तीन लाख रुपये की मांग की जा रही है. दुर्ग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा (Durg SP) ने सोमवार को बताया कि जोगी मुकेश नाम के एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि वह काम के सिलसिले में ओमान गई अपनी पत्नी से संपर्क नहीं कर पा रहा है.

पीएम मोदी से की मदद की अपील

दुर्ग जिले के निवासी मुकेश ने पीटीआई-भाषा को बताया कि उसकी पत्नी दीपिका रसोइया का काम करने के लिए पिछले साल मार्च में ओमान गयी थी. व्यक्ति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से भी गुहार लगाई है. व्यक्ति ने बताया 'वह भिलाई (दुर्ग) के एक व्यक्ति के माध्यम से हैदराबाद के एक एजेंट अब्दुल्ला के संपर्क में आई. एजेंट ने केरल से ओमान तक उसकी यात्रा की व्यवस्था की. हमें शुरू में सूचित किया गया था कि मेरी पत्नी एक रसोइया के रूप में काम करेगी, लेकिन उसे घर का काम करने के लिए मजबूर किया गया, ऐसा छह-सात महीने तक जारी रहा.'

मुकेश ने दावा किया कि हाल ही में दीपिका के साथ उसकी नियोक्ता ने मारपीट की थी, इसके बाद मैंने उसकी नियोक्ता, जो महिला है, से बात की और फोन पर मैंने उससे मेरी पत्नी को वापस भेजने के लिए कहा, लेकिन उसने उसकी रिहाई के लिए दो-तीन लाख रुपये की मांग की. उसने कहा 'मैंने पुलिस से शिकायत की है. मैं प्रधानमंत्री से भी अपील करता हूं कि वह मेरी पत्नी की भारत वापसी सुनिश्चित करें.'

ये भी पढ़ें - पूर्व मंत्री अमरजीत भगत का दावा: IT को छापेमारी में कुछ नहीं मिला, कहा-इसका उद्देश्य मुझे परेशान करना

ये भी पढ़ें - राज्यपाल के अभिभाषण को लेकर पूर्व CM भूपेश ने सरकार को घेरा, कहा-योजनाएं अब तक नहीं हुई लागू

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close