
Chhattisgarh Today Top News : छत्तीसगढ़ में दो अलग-अलग बड़े सड़क हादसे हुए हैं. बेमेतरा और महासुंद में हुए भीषण रोड एक्सीडेंट में करीब 9 लोगों की मौत हुई है. वहीं, 6 से अधिक लोग घायल हैं. वहीं, बीजापुर से नक्सलियों के सरेंडर की बड़ी खबर आई है. आज करीब 17 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है. रायपुर सहित कुछ जिलों में अभी जिला पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव होना है. इसके लिए दो बार तारीखें बदल दी गई हैं. इसे लेकर सुकमा में बवाल भी हुआ. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, धमतरी में लापरवाही का मामला सामने आया है.
17 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का हार्ड कोर एरिया कहे जाने वाले बीजापुर से बड़ी खबर है. करीब 17 नक्सलियों ने हिंसा के रास्ते को छोड़कर शांति का मार्ग अपना लिया है. गुरुवार को 17 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है.
पढ़ें पूरी खबर- Naxalite Surrender : नक्सली कुनबे को लगा झटका, 17 नक्सलियों ने किया सरेंडर, लाखों का था इनाम
ओंकारबंद के पास भीषण सड़क हादसा
महासमुंद जिले के ओंकारबंद के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है. वहीं, एक शख्स गंभीर रूप से घायल है. एनएच 353 पर हुई इस रोड एक्सीडेंट के बाद हड़कंप मच गया. कार के परखच्चे उड़ गए हैं.
पढ़ें पूरी खबर- Breaking : महासमुंद में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत, एक गंभीर घायल, कार के उडे़ परखच्चे
तूता धरना स्थल पर डटे हुए हैं शिक्षक
छत्तीसगढ़ के रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है. बर्खास्त बी. एड. सहायक शिक्षक अपनी नौकरी बहाल करने की मांग को लेकर तूता धरना स्थल पर डटे हुए हैं. इन शिक्षकों ने सरकार से जब तक कोई ठोस आश्वासन नहीं मिलता, तब तक धरना जारी रखने और होली न मनाने का फैसला किया है.
पढ़ें पूरी खबर- धरने पर क्यों हैं रायपुर के शिक्षक ? कहा - इस बार नहीं मनाएंगे होली, क्या है वजह ?
कार का टायर फटने से बड़ा हादसा
छत्तीसगढ़ में तेज रफ्तार कार का टायर फटने से बड़ा हादसा हुआ है. बेमेतरा में कार नहर में गिरी. उसके परखच्चे उड़ गए. तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, आठ लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों में पांच मासूम बच्चे हैं. सभी घायलों को बेमेतरा जिला अस्पताल रेफर किया गया है. नेशनल हाईवे 30 के पास स्थित गांव सैगोन के पास की घटना है.
पढ़ें पूरी खबर-CG Breaking : तेज रफ्तार कार का पटा टायर, नहर में जा गिरी, तीन लोगों की मौत, आठ की हालत गंभीर
धमतरी में लापरवाही का मामला
छत्तीसगढ़ के धमतरी (Dhamtari) जिले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, धमतरी में लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां दैनिक उपस्थिति (Daily Attendance) दर्ज करने में तीन महिला अधिकारियों ने 12 मार्च के साथ ही 13 मार्च को भी अपनी हाजिरी दर्ज पहले से करा दी है.
पढ़ें पूरी खबर- Dhamtari News: उपस्थिति में गड़बड़ी! CMHO Office में लगा दिया एडवांस में अटेंडेंस, होगी बड़ी कार्रवाई
बालोद जिले में होली की धूम
देश भर में रंगों के त्योहार होली की धूम मची हुई है. हर जगह लोग रंग और गुलाल लगाकर एक-दूसरे संग आपसी प्रेम का संदेश दे रहे हैं और होली के जश्न में डूबे हुए हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों में लठमार होली खेली जा रही है तो कहीं कुर्ता फाड़ होली की धूम है. इसी बीच, बालोद जिले से आई दो अनोखी तस्वीरें एक मिसाल पेश कर रही हैं.
पढ़ें पूरी खबर- छत्तीसगढ़ में बच्चों ने पेड़-पौधों को लगाए गुलाल, कहा - होली पर न लगाएं केमिकल वाले रंग
शारीरिक शोषण और धमकी देने का गंभीर आरोप
छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के जरहागांव क्षेत्र की रहने वाली (विधवा) पीड़िता महिला ने अपने रिश्तेदार व सहायक शिक्षक राजकुमार कश्यप पर लगातार शारीरिक शोषण और धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है. इसकी शिकायत भी पुलिस से की है.
पढ़ें पूरी खबर- "शिक्षक ने मेरा मुंह दबाया और बोला- चिल्लाई तो जान से मार दूंगा" आप बीती बताने IG के पास पहुंची महिला
इन चुनावों को लेकर सियासी हलचल तेज
छत्तीसगढ़ में रायपुर सहित कुछ जिलों में अभी जिला पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव होना है. इसके लिए दो बार तारीखें बदल दी गई हैं. इसे लेकर सुकमा में बवाल भी हुआ. जिन जिलों में 5 मार्च को चुनाव हुए हैं अधिकांश सीटों पर भाजपा के प्रत्याशियों ने ही कब्जा किया है.
पढ़ें पूरी खबर- Zp President Election Date: जिला पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष चुनाव की फिर बढ़ी तारीख, सुकमा में बवाल, ये है नई तारीख