Chhattisgarh Naxal Surrender: गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ पहुंचते ही सुकमा में 25 लाख के 5 हार्डकोर नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है. सरेंडर करने वाले इन माओवादियों में 3 महिला नक्सली भी शामिल है. वहीं 8-8 लाख रुपये के इनामी नक्सल दंपति ने भी नक्सलवाद छोड़ खुद को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. बता दें कि नक्सल दंपति PLGA बटालियन में प्लाटून सदस्य हैं.
इन नक्सलियों ने किया सरेंडर
आत्मसमर्पित नक्सलियों में धन्नी उर्फ कलमू जोगी, अनवेश उर्फ आकाश उर्फ वेट्टी भीमा, सोनू उर्फ अभय, मौसम महेश, हेमला मुन्नी, माड़वी पोज्जे शामिल हैं.
नक्सल दम्पति सहित 5 ने किया सरेंडर
धन्नी उर्फ कलमू जोगी (20 वर्ष) बटालियन नंबर 01 कम्पनी 02 प्लाटून नंबर 02 सेक्शन 'ए' का पार्टी सदस्य है और ये सुकमा जिले के बडेसट्टी का रहने वाला है. जोगी पर 8 लाख रुपये का इनाम घोषित है. वहीं अनवेश उर्फ आकाश उर्फ कम्पनी नंबर 10 प्लाटून नंबर 01 सेक्शन “ए” का डिप्टी कमाण्डर है.
25 लाख के 5 हार्डकोर माओवादियों ने किया सरेंडर
इसके अलावा सोनू उर्फ अभय का सुरक्षा गार्ड पार्टी का सदस्य है और यह सुकमा के कोमलपाड का रहने वाला है. बता दें कि अभय पर 8 लाख रुपये का इनाम घोषित था, जबकि मौसम महेश दक्षिण बस्तर डिवीजन कम्युनिकेशन टीम कमाण्डर है. इसके साथ ही अतिरिक्त प्रभार डिवीजन कमाण्ड सदस्य भी है. इस पर 05 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था. मौसम महेश की पत्नी हेमला मुन्नी दक्षिण बस्तर डिवीजन आई0टीम पार्टी के सदस्य है. हेमला मुन्नी सुकमा के दुबमरका की रहने वाली है और इसपर 02 लाख रुपये का इनाम घोषित है. वहीं माड़वी पोज्जे दक्षिण बस्तर डिवीजन सीएनएम पार्टी सदस्य है और ये सुकमा के साकलेर की रहने वाली है. माड़वी पोज्जे पर भी 2 लाख रुपये का इनाम घोषित है.
ये भी पढ़े: नक्सली कमांडर हिड़मा कैसे हुआ इतना खूंखार? अब माडवी के गांव में अमित शाह को लाइव सुनेंगे लोग