विज्ञापन

Sandal Tree Theft: अंबिकापुर वनमंडल कार्यालय में लगे 3 चंदन के पेड़ काटकर चोर ले गए, जांच में जुटे अधिकारी

Sandalwood Smuggling: अंबिकापुर वन विभाग कार्यालय से चोरी हुए 3 चंदन पेड़ की चोरी में मामले में दिलचस्प यह रहा कि अज्ञात चोरों ने कार्यालय में लगे चंदन के 4 पेड़ काटे, लेकिन तीन पेड़ साथ लेकर ले गए, लेकिन एक कटे हुए पेड़ को मौके पर ही छोड़ दिया.

Sandal Tree Theft: अंबिकापुर वनमंडल कार्यालय में लगे 3 चंदन के पेड़ काटकर चोर ले गए, जांच में जुटे अधिकारी

Sandal Tree Theft: अम्बिकापुर वन विभाग के चीफ कंजरवेटर ऑफ़ फारेस्ट कार्यालय में तैनात अधिकारी उस समय भौचक रहे गए जब पता चलता के लिए कार्यालय में लगे चंदन के तीन पेड़ मौके से गायब थे. जांच में जुटे वन अधिकारी अज्ञात चोरों ने का पता लगा रहे हैं. आशंका जताई जा रही है कि इसके पीछे चंदन लकड़ी के तस्करों का हाथ हो सकता है.

MP में अब नेत्रहीन करेंगे ड्राइविंग और दृष्टिहीन बुझाएंगे आग, नगरपालिका ने नेत्रहीनों से मांगे आवेदन

अंबिकापुर वन विभाग कार्यालय से चोरी हुए 3 चंदन पेड़ की चोरी में मामले में दिलचस्प यह रहा कि अज्ञात चोरों ने कार्यालय में लगे चंदन के 4 पेड़ काटे, लेकिन तीन पेड़ साथ लेकर ले गए, लेकिन एक कटे हुए पेड़ को मौके पर ही छोड़ दिया.

नवंबर माह में राज परिवार के निवास से चंदन का पेड़ चुरा ले गए थे अज्ञात

इससे पहले जशपुर जिले में भी अज्ञात लोग राज परिवार के सदस्य विक्रमादित्य सिंह जूदेव के निवास आराम निवास से 3 चंदन के जीवित पेड़ को काट कर ले जाने की रिपोर्ट सामने आई थी. तब कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के विरूद्व अपराध पंजीकत किया था.

चंदन चोंरो को पकड़ने के लिए एसपी ने किया था विशेष टीम का गठन

गौरतलब है मामले की जांच के लिए एसपी के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया था और तफ्तीश में जुटी कोतवाली पुलिस ने राज परिवार सदस्य विक्रमादित्य सिंह जूदेव के आराम निवास के आसपास घूम रहे एक संदेही को को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था.

ये भी पढ़ें-School Time: इंदौर में नर्सरी से 8वीं तक के स्कूल खुलने का बदला समय, यहां चेक करें नया टाइम-टेबल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close