
छत्तीसगढ़ में 10 सीनियर आईएएस अफसरों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार को नई तैनाती का आदेश जारी किया है. इसमें कई प्रमुख विभागों में आईएएस अफसरों को नई जिम्मेदारी दी गई है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, खाद्य नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण विभाग की सचिव सीनियर आईएएस रीना बाबा साहब कंगाले को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन पुनर्वास विभाग के सचिव के रूप में भी जिम्मेदारी सौंपी गई है.
- इसी तरह राजस्व एवं आपदा प्रबंधन और पुनर्वास विभाग के सचिव अविनाश चंपावत की सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव के रूप में स्थायी रूप से नियुक्ति की गई है. साथ ही जन शिकायत निवारण विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. उनके पास राहत एवं पुनर्वास आयुक्त भू अभिलेख का अतिरिक्त प्रभार है.
- कोष एवं लेखा अभिलेख के संचालक रितेश कुमार अग्रवाल को छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन के पद पर अस्थाई रूप से तैनाती की गई है. उनके पास पहले से ही संचालक पेंशन पंजीयन फार्म एवं संस्थाएं का अतिरिक्त प्रभार है.
- छत्तीसगढ़ के मुख्य कार्यपालन आधिकारी प्रभात मलिक को संयुक्त सचिव सुशासन एवं अभिशरण विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है. अब उनके पास इन्फोटेक प्रमोशन सोसाइटी चिप्स रायपुर, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त सचिव, उद्योग एवं नोडल अधिकारी प्रधानमंत्री गति शिफ्ट परियोजना के संचालक की जिम्मेदारी बची है.
- रवि मित्तल आयुक्त जनसंपर्क तथा अतिरिक्त प्रभार मुख्य कार्यपालन अधिकारी संवाद को स्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यंत संयुक्त सचिव मुख्यमंत्री सचिवालय के पद पर तैनात किया गया है.
- जयश्री जैन को मिशन संचालक राज्य ग्रामीण एवं आजीविका मिशन और अतिरिक्त प्रभार संचालक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर पर्यंत उप सचिव एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में पदस्थ किया गया है.
- दीपक कुमार अग्रवाल नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ सचिव लोक आयोग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
- पद्मिनी भोई साहू को प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन रायपुर को स्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यंत संचालक कोष एवं लेखा के पद पर तैनात किया गया है.
- हिना अनिमेष नेम को उपसचिव राज भवन रायपुर को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यंत संचालक आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान के पद पर पदस्थ किया गया है.
- अश्वनी देवांगन उपसचिव वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यंत मिशन संचालक राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के पद पर पदस्थ करते हुए संचालक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.