मध्य प्रदेश के छतरपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर पेड़ के नीचे बैठी सोनू यादव. गोद में दुधमुंही बेटी. पास में खेल रही दो और बेटियां. दोनों को अहसास भी नहीं कि मां पर क्या बीत रही है. मां से घर छूट गया है और तीनों बेटियों से पिता का साथ भी नहीं. इन चारों से मुंह मोड़कर पिता ने दूसरी शादी रचा ली. मायूस मां के हाथ में न्याय की पर्ची और चेहरे पर सबकुछ ठीक हो जाने की उम्मीद है.
सोनू का आरोप है कि बेटा न होने के कारण उनके पति ने उन्हें घर से निकाल दिया और दूसरी शादी कर ली. सोनू यादव छतरपुर जिले के नौगांव थाना क्षेत्र के चौखड़ा गांव की रहने वाली हैं. उन्होंने बताया कि उनकी शादी 2019 में खैरारी, महोबा (उत्तर प्रदेश) के हुकूम यादव से हुई थी.
सोनू का आरोप है कि दो महीने पहले तीसरी बेटी के जन्म के बाद उनके पति ने कहा कि जब तक लड़का नहीं होगा, वह उन्हें घर में नहीं रखेंगे. इसके बाद उन्हें घर से बाहर निकाल दिया गया. बेसहारा सोनू अब अपनी तीन बेटियों के साथ न्याय के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं.
सोनू यादव ने कहा कि मेरे तीन बेटियां होने पर पति ने मुझे छोड़ दिया और दूसरी शादी कर ली. पति ने कहा कि लड़का पैदा नहीं हुआ. अब इसमें मेरी क्या गलती है. भगवान ने लड़का नहीं दिया तो. न्याय की मांग को लेकर मैं छतरपुर पुलिस कार्यालय पहुंची हूं.
पति दूसरी लड़की को भगा लाया
न्याय नहीं मिला तो वह अपने और बेटियों के भविष्य को लेकर गंभीर चिंता में हैं. ससुर और पति ने घर से निकाल दिया और पति ने एक लड़की को भगाकर ले आया. उसी से दूसरी शादी कर ली. अब वह लड़की मेरे ससुराल से भगाई जाए ताकि मैं अपने पति के घर जा सकूं. हमारा तलाक नहीं हुआ. ससुर, सास और ननद ने मिलकर पति की दूसरी शादी करवा दी.
यह भी पढ़ें- 'भ्रष्ट' डिप्टी कलेक्टर की पत्नी ने खोली पोल, "भ्रष्टाचार से कमाई मोटी रकम, अय्याशी के लिए जाते हैं थाईलैंड"
सोनू यादव की ओर से एसपी छतरपुर को ज्ञापन सौंपा गया है, जिसमें लिखा है कि उनके पति हुकूम सिंह ने दहेज की मांग को लेकर उनके साथ मारपीट भी की. एक सप्ताह पहले ही रोहिनी नाम की युवती के साथ दूसरी शादी कर ली. इस संबंध में नौगांव पुलिस थाने में शिकायत दी गई थी, मगर पुलिस ने आरोपियों पति हुकूम सिंह, ससुर अमर सिंह, सास रामकली, देवर योगेंद्र और ननद आरती व ऊषा और उनके पति अजयवीर व दुर्गेश यादव के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की.