विज्ञापन

Gold Price Today News: 93,000 रुपये के पार पहुंची 10 ग्राम सोने की कीमत, जानें क्यों लगी है 'पीली धातु' के दाम में 'आग'

Update on Gold Price Today: भोपाल में गुरुवार को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की 93430 रुपये रही. हालांकि, चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई. भोपाल में चांदी 2000 रुपये प्रति किलो गिरावट के साथ 1,03,000 प्रति किलो रही.

Gold Price Today News: 93,000 रुपये के पार पहुंची 10 ग्राम सोने की कीमत, जानें क्यों लगी है 'पीली धातु' के दाम में 'आग'

Gold Price Today in India: गोल्ड की कीमत ऑल-टाइम हाई पर बनी हुई है. 24 कैरेट के 10 ग्राम गोल्ड का भाव गुरुवार को भारतीय बाजार में 91,000 रुपये से भी अधिक हो गया. वहीं, भोपाल में गुरुवार को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की 93430 रुपये रही. हालांकि, चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई. भोपाल में चांदी 2000 रुपये प्रति किलो गिरावट के साथ 1,03,000 प्रति किलो रही.

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के अनुसार, गुरुवार को 24 कैरेट गोल्ड का दाम 214 रुपये बढ़कर 91,230 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इससे पहले 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 90,996 रुपये थी.

चांदी की कीमत में आई गिरावट

22 कैरेट गोल्ड का दाम बढ़कर 89,002 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोने का दाम बढ़कर 73,880 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. गोल्ड के उलट चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिली है. एक किलो चांदी की कीमत 2,236 रुपये गिरकर 97,300 रुपये प्रति किलो हो गई है. इससे पहले चांदी की कीमत 99,536 रुपये प्रति किलो थी.

इसलिए बढ़ी सोने की कीमत

गोल्ड की कीमत में बढ़त की वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से जवाबी टैरिफ लगाने को माना जा  रहा है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जवाबी टैरिफ के बाद बढ़ी वैश्विक अस्थिरता, डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी और दुनिया के केंद्रीय बैंकों द्वारा गोल्ड की लगातार खरीद को माना जा रहा है. लिहाजा, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी गोल्ड के दाम उच्च स्तर पर बने हुए हैं और यह 3,117 डॉलर प्रति औंस के आसपास बना हुआ है. वहीं, चांदी के दाम 32 डॉलर प्रति औंस के करीब है.

वैश्विक अस्थिरता से बनी रहेगी तेजी

कामा ज्वेलरी के एमडी कॉलिन शाह के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड की कीमत 3,200 डॉलर के स्तर को पार कर सकती हैं. इसकी वजह अमेरिका द्वारा टैरिफ के ऐलान से बढ़ती वैश्विक अस्थिरता है. हमें लगता है कि आने वाले समय में भी वैश्विक अस्थिरता बनी रहेगी, जिससे गोल्ड की कीमतों को सहारा मिलता रहेगा.

यह भी पढ़ें- EPFO में क्लेम सेटलमेंट प्रोसेस और होगा आसान, केंद्र सरकार ने इन दो नए सुधारों का किया ऐलान

2025 की शुरुआत के बाद से अब तक गोल्ड 20 प्रतिशत से भी अधिक का रिटर्न दे चुका है. एक जनवरी को 24 कैरेट के 10 ग्राम गोल्ड का रेट 76,162 रुपये था, जो कि अब 15,048 रुपये बढ़कर 91,210 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. इस दौरान चांदी ने करीब 13 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. 1 जनवरी को चांदी की कीमत 86,017 रुपये प्रति किलो थी, जो कि 11,283 रुपये बढ़कर 97,300 रुपये प्रति किलो हो गई है.

यह भी पढ़ें- इंदौर शहर के बजट में राहत ही राहत, न कोई नया कर और न ही किसी कर में हुई बढ़ोतरी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close