
Reduction in inflation: भारत में इस बार लौटते मानसून (Monsoon) ने खुशखबरी दी है. दरअसल इस साल देश में लंबी अवधि में औसत से 8 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है. जिसकी वजह से आने वाले वक्त में सब्जियों और दूध की औसत खुदरा कीमतों (Retail Prices) में ठीक-ठाक नरमी देखने को मिल सकती है. ये दावा एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज (MK Global Financial Services) की ओर से सोमवार को जारी रिपोर्ट में किया गया. रिपोर्ट के मुताबिक पूरे देश में फसलों की बुआई करीब-करीब पूरी हो चुकी है. अब सारा फोकस फसल की कटाई सीजन की तरफ शिफ्ट हो गया है. आंकड़ों में बात करें तो इस साल 6 सितंबर तक कुल 109.2 मिलियन हेक्टेयर्स क्षेत्र में बुआई हुई है और इसमें पिछले साल के मुकाबले सालाना आधार पर 2 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है.
अच्छी खबर ये है कि इस सीजन में सभी मुख्य फसलों की अच्छी बुआई देखने को मिली है.
बुआई का कुल क्षेत्रफल सामान्य बुआई क्षेत्रफल का 99 प्रतिशत है, जबकि 2023 में यह आंकड़ा 98 प्रतिशत था. एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज की रिपोर्ट के मुताबिक अधिक आपूर्ति होने के कारण कीमतों में हाल में कमी देखने को मिली और कीमतें कुछ समय के लिए यहां स्थिर रह सकती हैं. बाजार में नई आपूर्ति आने के बाद इसमें और कमी दिख सकती है. दूसरी तरफ बैंक ऑफ बड़ौदा में अर्थशास्त्री अदिति गुप्ता का कहना है कि इस बार खरीफ की फसल का बुआई क्षेत्र पिछले साल के मुकाबले 2.2 प्रतिशत बढ़ा है क्योंकि देश के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य या सामान्य से अच्छी बारिश हुई है. इस वजह से बांधों में मौजूद जल भंडार में इजाफा देखने को मिला है. बता दें कि इस साल अब तक संयुक्त रूप से 817.9 मिलीमीटर बारिश हुई है, पिछले साल यह आंकड़ा 684.6 मिलीमीटर था.
ये भी पढ़ें: Indian Railways: छत्तीसगढ़ को मिली एक और नई वंदे भारत ट्रेन, जानें-पूरा रूट और तय समय सारणी