
Petrol Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने सोमवार को देश के दूसरे हिस्सों की तरह ही मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के लिए भी पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel) की नई कीमतें जारी की. हालांकि, चुनावी मौसम में इनकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
मध्य प्रदेश में पेट्रोल का कारोबार औसतन 109.69 रुपये प्रति लीटर की दर से हो रहा है. वहीं, डीजल का कारोबार औसतन 94.87 रुपए प्रति लीटर की दर से हो रहा है. यानी प्रदेश में 12 नवंबर के बाद से कीमत में कोई बदलाव दर्ज नहीं किया गया.

पेट्रोल 109.69 रुपए प्रति लीटर
मध्य प्रदेश में पेट्रोल की औसत कीमत 109.69 रुपए प्रति लीटर है. इससे पहले रविवार को भी प्रदेश में पेट्रोल की औसत कीमत 109.69 रुपए प्रति लीटर थी. यानी इसकी कीमत में कोई बदलाव दर्ज नहीं हुआ है. मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमतें पिछले महीने 31 अक्टूबर, 2023 को औसतन -0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 109.70 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुई थी.
डीजल 94.87 रुपए प्रति लीटर
वहीं, मध्य प्रदेश में डीजल की औसतन 94.87 रुपए प्रति लीटर है. इससे पहले रविवार को भी प्रदेश में डीजल की कीमत 94.87 रुपए प्रति लीटर थी. यानी कल से अब तक डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. मध्य प्रदेश में डीजल की कीमतें पिछले महीने 31 अक्टूबर, 2023 को औसतन 94.88 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुईं. यानी पिछले महीने डीजल की कीमत में 0.01 प्रतिशत की कमी आई थी.
ये भी पढ़ें- कमलनाथ का शिवराज सरकार पर हमला, बोले-''BJP का घोषणा पत्र कांग्रेस से कॉपी''
छत्तीसगढ़ में भी नहीं बढ़ी कीमतें
छत्तीसगढ़ में भी सोमवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई इजाफा नहीं हुआ. यहां पेट्रोल औसतन 103.74 रुपए प्रति लीटर है. वहीं, डीजल की औसत कीमत 96.70 रुपए के हिसाब से बिक रही है. छत्तीसगढ़ में डीजल की कीमतें पिछले महीने 31 अक्टूबर, 2023 को औसतन 96.67 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुई थी, जो महीने में 0.03 प्रतिशत बढ़ीं. वहीं, पेट्रोल की कीमतें पिछले महीने 31 अक्टूबर, 2023 को औसतन 103.70 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुईं, जो महीने में 0.03 प्रतिशत बढ़ी थी.
ये भी पढ़ें- MP Election 2023: भाजपा प्रत्याशी प्रीतम सिंह लोधी के काफिले पर पथराव व गोलीबारी, इस विधायक पर लगे आरोप