विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 01, 2023

Crude Oil के रेट में आया उछाल, देखें MP-CG के शहरों में आज क्या है पेट्रोल-डीजल के भाव?

अंतरराष्ट्रीय बाजार में शुक्रवार, 1 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त देखने को मिली है. ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत में शुक्रवार को 1.16 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है और यह 86.86 डॉलर प्रति बैरल पर है.जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल के दाम में 0.10 फीसदी की बढ़त हुई है जो 83.71 डॉलर प्रति बैरल पर है. तो आइए जानते हैं मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आज क्या है पेट्रोल और डीजल का रेट.

Read Time: 4 min
Crude Oil के रेट में आया उछाल, देखें MP-CG के शहरों में आज क्या है पेट्रोल-डीजल के भाव?
भोपाल:

तेल कंपनियों ने शुक्रवार 1 सितंबर को पेट्रोल-डीजल के दाम सुबह 6 बजे जारी कर दिए हैं. आज देश के कई शहरों में फ्यूल के रेट्स में बदलाव हुआ है. कई जगह में दाम बढ़े हैं तो कई जगह कीमतें घट भी गई हैं. दरअसल, 1 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त देखने को मिली है. कच्चे तेल की कीमत में शुक्रवार को 1.16 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है और यह 86.86 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल के दाम में 0.10 फीसदी की बढ़त हुई है जो 83.71 डॉलर प्रति बैरल पर है. 

अगर मध्य प्रदेश की बात करें तो 1 सितंबर को पेट्रोल की औसत कीमत 109.62 रुपये प्रति लीटर है. वहीं पिछले महीने की आखिरी तारीख को मध्य प्रदेश में पेट्रोल की औसत कीमत 109.72 रुपये प्रति लीटर थी, जिसकी तुलना में दाम अब 0.1 फीसदी घटे हैं. पिछले 10 दिनों में मध्य प्रदेश में पेट्रोल की औसत कीमत 109.62 रुपये प्रति लीटर रही है. हालांकि प्रदेश में डीजल 94.85 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जो कि गुरुवार की तुलना में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

भोपाल में आज पेट्रोल की कीमत 108.65 रुपये प्रति लीटर है. वहीं एक दिन पहले की बात करें तो कल 31 अगस्त को भी भोपाल में पेट्रोल की कीमत 108.65 रुपये प्रति लीटर ही थी. यानी कल से लेकर अब तक भोपाल में पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. बता दें कि पिछले 10 दिनों में भोपाल में पेट्रोल की कीमतें स्थिर हैं.

प्रमुख शहरों में जानें क्या हैं नए रेट?

इंदौर में पेट्रोल 108.50 रुपये और जबलपुर में 108.68 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि मंदसौर में पेट्रोल की कीमत 109.75 रुपए प्रति लीटर है. उज्जैन में 109.08 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. अगर डीजल रेट की बात करें तो उज्जैन में  94.32 रुपए है. भोपाल में 93.90 रुपये प्रति लीटर, ग्वालियर में 93.84 रुपए और जबलपुर में 94.19 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.

शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

रतलाम में पेट्रोल 105.41 रुपये और डीजल 93.85 रुपये प्रति लीटर
नीमच में पेट्रोल 109.94 रुपये और डीजल  95.09 रुपये प्रति लीटर
पन्ना में पेट्रोल 110.78 रुपये और डीजल  95.85 रुपये प्रति लीटर
राजगढ़ में पेट्रोल 108.62 रुपये और डीजल 93.87 रुपये प्रति लीटर

ये भी पढ़े: भोपाल में BJP चुनाव प्रबंधन समिति की कल बड़ी बैठक, जन आशीर्वाद यात्रा और दूसरी लिस्ट के उम्मीदवारों पर होगी चर्चा

विदिशा में पेट्रोल 108.30 रुपये और डीजल 93.57 रुपये प्रति लीटर
रीवा में पेट्रोल 111.19 रुपये और डीजल  96.25 रुपये प्रति लीटर
शहडोल में पेट्रोल 110.98 रुपये और डीजल  96.06 रुपये प्रति लीटर
सतना में पेट्रोल 110.72 रुपये और डीजल 95.82 रुपये प्रति लीटर

ये भी पढ़े: गर्मजोशी के साथ हुआ स्वागत... जब चंद्रयान की सफलता के बाद अपने गांव पहुंचे वैज्ञानिक ओम पांडे 

शुक्रवार को छत्तीसढ़ में पेट्रोल औसत कीमत 103.50 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि डीजल की कीमत 96.79 रुपये प्रति लीटर है.

छत्तीसढ़ के शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

  • बस्तर में पेट्रोल 105.29 रुपये और डीजल 98.23 रुपये प्रति लीटर
  • रायपुर में पेट्रोल  102.45 रुपये और डीजल 95.30 रुपये प्रति लीटर
  • दुर्ग में पेट्रोल 102.86 रुपये और डीजल 95.69  रुपये प्रति लीटर
  • बिलासपुर में पेट्रोल  102.84  रुपये और डीजल 87.81 रुपये प्रति लीटर  
  • ये भी पढ़े: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल आएंगे सीधी, मेडिकल कालेज का करेंगे भूमिपूजन

    MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

    फॉलो करे:
    NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
    डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
    Our Offerings: NDTV
    • मध्य प्रदेश
    • राजस्थान
    • इंडिया
    • मराठी
    • 24X7
    Choose Your Destination
    Close