विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2023

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल आएंगे सीधी, मेडिकल कॉलेज का करेंगे भूमिपूजन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक दिवसीय प्रवास पर एक सितंबर को सीधी आएंगे. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री जबलपुर से हेलीकाप्टर के ज़रिए जिले के ग्राम नौढ़िया तहसील गोपद बनास में दोपहर करीब 1.55 बजे पहुचेंगे. जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज मेडिकल कालेज का भूमिपूजन करेंगे.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल आएंगे सीधी, मेडिकल कॉलेज का करेंगे भूमिपूजन

सीधी: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक दिवसीय प्रवास पर एक सितंबर को सीधी आएंगे. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री जबलपुर से हेलीकाप्टर के ज़रिए जिले के ग्राम नौढ़िया तहसील गोपद बनास में दोपहर करीब 1.55 बजे पहुचेंगे. जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज मेडिकल कालेज का भूमिपूजन करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज दोपहर 2.40 बजे अम्बेडकर चौराहे से जनदर्शन कार्यक्रम में शामिल होंगे. जनदर्शन कार्यक्रम के बाद शिवराज सीधी खुर्द में हितलाभ वितरण तथा लाड़ली बहना सेना सम्मेलन में शामिल होंगे. मिली जानकारी के मुताबिक, शाम करीब 5.45 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सीधी से जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे. 
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close