
सीधी: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक दिवसीय प्रवास पर एक सितंबर को सीधी आएंगे. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री जबलपुर से हेलीकाप्टर के ज़रिए जिले के ग्राम नौढ़िया तहसील गोपद बनास में दोपहर करीब 1.55 बजे पहुचेंगे. जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज मेडिकल कालेज का भूमिपूजन करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज दोपहर 2.40 बजे अम्बेडकर चौराहे से जनदर्शन कार्यक्रम में शामिल होंगे. जनदर्शन कार्यक्रम के बाद शिवराज सीधी खुर्द में हितलाभ वितरण तथा लाड़ली बहना सेना सम्मेलन में शामिल होंगे. मिली जानकारी के मुताबिक, शाम करीब 5.45 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सीधी से जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.