मध्य प्रदेश में पेट्रोल-डीजल (Delhi Petrol Diesel Rate) की कीमतें सोमवार यानी 11 सितंबर को एक दिन पहले के दाम पर स्थिर है. मध्य प्रदेश में आज पेट्रोल 109.61 रुपये और डीजल 94.83 रुपये पर प्रति लीटर बिक रहा है. खास बात यह है कि एक सितंबर से ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिला है. आज भी पेट्रोल का रेट वही है जो एक सितंबर को था.
नीमच में पेट्रोल 110.00 रुपये और मंदसौर में 109.75 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि बुरहानपुर में पेट्रोल की कीमत 110.42 रुपए प्रति लीटर है. डीजल रेट की बात करें तो नीमच में 95.09 रुपए है. मंदसौर में 95.53 रुपए और
बुरहानपुर में 95.78 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.
दरअसल, भारतीय तेल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार के रेट्स को ध्यान में रखकर प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के दाम अपडेट करती हैं. हालांकि राज्य सरकारें तेल की कीमतों पर अपने हिसाब से वैट लगाती हैं. यही वजह है कि अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम अलग-अलग होते हैं. छत्तीसगढ़ में आज पेट्रोल की कीमत 103.56 रुपए है. जो 01 सितंबर, 2023 से बनी हुई है. वहीं डीजल 96.69 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
रायपुर में पेट्रोल 102.76 रुपये, दुर्ग में 102.71 रुपये और बिलासपुर में 95.75 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि बस्तर में पेट्रोल की कीमत 105.29 रुपए प्रति लीटर है. डीजल की रेट की बात करें तो रायपुर में 95.56 रुपए है. दुर्ग में 95.68 रुपए, बस्तर में 98.23 रुपये और बिलासपुर में 88.13 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.
ये भी पढ़े: अगर आप भी लौकी का जूस रोजाना पीते हैं तो ठहर जाइए, हो सकते हैं ये नुकसान
भारत में प्रति दिन देश की प्रमुख ऑयल कंपनियां जैसे हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल और भारत पेट्रोलियम शहर के हिसाब से फ्यूल के रेट को सुबह 6 बजे जारी करती हैं. अगर आपको अपने आस पास के जगहों की पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतों को जानना हो तो इसके लिए आपको केवल एक मैसेज भेजना होता है. बीपीसीएल (BPCL) ग्राहक पेट्रोल-डीजल रेट चेक करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर मैसेज भेज दें. इंडियन ऑयल (IOC) के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर मैसेज भेज दें, जबकि एचपीसीएल (HPCL) के कस्टमर HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर मैसेज भेज दें.
ये भी पढ़े: MP: जिन महिलाओं के घर में है ट्रैक्टर.. उन्हें भी किया गया लाड़ली बहना योजना में शामिल