Elon Musk $1 Trillion Pay: दुनिया के सबसे रईस शख्स एलन मस्क अब अमीरी का एक और नया रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं. दरअसल अमेरिकी कंपनी टेस्ला ने एलन मस्क को रिकॉर्ड एक ट्रिलियन डॉलर यानि एक लाख करोड़ डॉलर का सैलरी पैकेज देने की मंजूरी दी है. कंपनी की सालाना जनरल मीटिंग में एलन मस्क को ये सैलरी पैकेज देने की मंजूरी दी गई. इस प्रस्ताव को 75 फीसदी शेयर धारकों का समर्थन मिला. बता दें कि एलन मस्क खुद ही टेस्ला के बॉस हैं. अभी कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 12 फीसदी है जो इस प्रस्ताव के बाद बढ़कर 25 फीसदी से भी अधिक हो जाएगी. अब ये जान लेते हैं कि क्या शर्तें इस सैलरी को पैकेज को पाने के लिए?
इन शर्तों के साथ मिला है ये पैकेज
मस्क को, अगले 10 सालों में अपने इस इनाम का अधिक से अधिक हिस्सा पाने के लिए जिन लक्ष्यों को हासिल करना होगा, उनमें टेस्ला की मार्केट वैल्यू को 1.4 ट्रिलियन डॉलर से बढ़ाकर 8.5 ट्रिलियन डॉलर करना होगा. इसके साथ ही उनको 10 लाख सेल्फ़ ड्र्राइविंग रोबोटैक्सी व्हीकल्स को कमर्शियल ऑपरेशन में भी लाना होगा. मस्क के लिए ये टारगेट आसान नहीं होने जा रहा है लेकिन कंपनी के शेयर धारकों को उन पर पूरा भरोसा है. इसलिए उन्हें ये सैलरी पैकेज ऑफर किया गया है.
Tesla's Optimus robots outperformed their fellow robot, Elon in dancing 😂pic.twitter.com/hLBnvZSPuL
— SMX 🇺🇸 (@iam_smx) November 6, 2025
नए सैलरी पैकेज के ऐलन में झूम उठे मस्क
नए सैलरी पैकेज को मंजूरी मिलने के कुछ ही देर बाद, मस्क ने मंच पर कदम रखा और डांस मूव्स शुरू कर दिया. मंच पर मौजूद दो रोबोट ने उनके मूव्स की नकल की. यह मौक इस बात का भी प्रतीक है कि टेस्ला का भविष्य ऑप्टिमस से कितनी गहराई से जुड़ा हुआ है. मस्क के अनुसार ये रोबोट न सिर्फ एक दिन मैन्युफैक्चरिंग करेंगे बल्कि डिलीवरी और यहां तक कि पर्सनल असिसटेंट के तौर पर भी काम करेंगे.मस्क ने यहां भीड़ से कहा, "दूसरे शेयरहोल्डर्स की बैठकें एकदम बोरिंग होती हैं, लेकिन हमारी बैठकें धमाकेदार होती हैं. इसे देखें - यह तो कातिलाना है." इसके बाद मस्क ने अपने बगल में मौजूद ह्यूमनॉइड की ओर इशारा करते हुए घोषणा की कि टेस्ला न केवल कारों में, बल्कि रोबोटिक्स और AI में एक नए युग में प्रवेश कर रहा है.
कई यूरोपीय देशों की GDP से भी बड़ा है ये पैकेज
अब आपको बताते हैं कि ये एलन मस्क को मिला ये सैलरी पैकेज कितना बड़ा है. मस्क को मिलने वाल ये पैकेज कई महत्वपूर्ण यूरोपीय और एशियाई/मध्य पूर्वी देशों की कुल GDP से भी बड़ा है. कुछ प्रमुख देश को जान लेते हैं जिनकी कुल GDP मस्क को मिले पैकेज से कम है.
ये हैं वो यूरोपीय और पश्चिमी देश
- स्विट्जरलैंड (GDP: लगभग $947 बिलियन)
- पोलैंड (GDP: लगभग $980 बिलियन)
- बेल्जियम (GDP: लगभग $685 बिलियन)
- स्वीडन (GDP: लगभग $620 बिलियन)
- आयरलैंड (GDP: लगभग $599 बिलियन)
- नॉर्वे (GDP: लगभग $504 बिलियन)
- ऑस्ट्रिया (GDP: लगभग $534 बिलियन)
- डेनमार्क (GDP: लगभग $450 बिलियन)
- चेक गणराज्य (GDP: $400 बिलियन से कम)
- पुर्तगाल (GDP: $300 बिलियन से कम)
इतने बड़े सैलरी पैकेज की आलोचना भी
दूसरी तरफ मस्क को इतना बड़ा सैलरी पैकेज दिए जाने की आलोचना भी की जा रही है. टेस्ला के बोर्ड का तर्क है कि अगर इसे मंज़ूर नहीं किया गया तो मस्क कंपनी छोड़ सकते हैं और कंपनी उन्हें खोने का जोख़िम नहीं उठा सकती.कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि इस पैकेज का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि मस्क टेस्ला में कम से कम साढ़े सात साल तक बने रहें. इसके साथ ही कंपनी को लगता है कि मस्क आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स पर महत्वपूर्ण तकनीक को आगे बढ़ा रहे हैं.