विज्ञापन

कंगाल है Elon Musk की ट्रांसजेंडर बेटी! 3 रूममेट्स के साथ रहती है, गुजारे के लिए करती है जद्दोजहद

Elon Musk की Transgender बेटी Vivian Jenna Wilson आज गुजारे के लिए संघर्ष कर रही हैं. Tesla CEO Elon Musk के ट्रिलियन डॉलर सैलरी पैकेज के बीच उनकी बेटी तीन रूममेट्स के साथ सस्ते अपार्टमेंट में रह रही हैं. उन्होंने 2022 में पिता से रिश्ता तोड़ा था.

कंगाल है Elon Musk की ट्रांसजेंडर बेटी! 3 रूममेट्स के साथ रहती है, गुजारे के लिए करती है जद्दोजहद

Elon Musk Daughter news: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की बेटी आज गुजारे के लिए संघर्ष कर रही है. जहां एक तरफ मस्क को हाल ही में एक ट्रिलियन डॉलर  (एक लाख करोड़ डॉलर) का सैलरी पैकेज मिला है, वहीं उनकी ट्रांसजेंडर बेटी विवियन विल्सन को रोजमर्रा का खर्च चलाने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है. वह तीन रूममेट्स के साथ सस्ते अपार्टमेंट में रहती हैं और पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए परेशान हैं. यह कहानी दिखाती है कि कभी-कभी दौलत और शोहरत भी रिश्तों को नहीं बचा पाती.

तीन रूममेट्स के साथ रहती हैं विवियन

विवियन विल्सन, एलन मस्क से अलग हो चुकी हैं. उनका कहना है कि वे आर्थिक रूप से कमजोर हैं और तीन रूममेट्स के साथ सस्ते अपार्टमेंट में रहती हैं. विवियन ने बताया कि वह इस कॉलेज लौटकर विदेशी भाषाएं सीखना चाहती हैं, लेकिन खर्च की चिंता उन्हें परेशान कर रही है. उन्होंने कहा कि कॉलेज महंगा है. मेरे पास विरासत में कुछ भी नहीं है.

2022 में तोड़ा पिता से रिश्ता

साल 2022 में विवियन ने 18 वर्ष की उम्र पूरी होने के बाद कानूनी रूप से अपना नाम और लिंग बदलवाया था. उन्होंने मस्क से नाता तोड़ते हुए अपना नाम जेवियर से बदलकर विवियन जेना विल्सन को अपनाया था. विवियन ने कहा कि लोग उन्हें देखकर मान लेते हैं कि उनके पास बहुत पैसा होगा, लेकिन हकीकत बिल्कुल अलग है. “लोग सोचते हैं कि मैं अमीर हूं, जबकि मेरे पास लाखों डॉलर नहीं हैं.”

मां पर ज्यादा निर्भर नहीं रहना चाहतीं

विवियन ने बताया कि वह अपनी मां जस्टिन विल्सन पर पूरी तरह निर्भर नहीं रहना चाहतीं. उन्होंने कहा कि उनकी मां आर्थिक रूप से ठीक हैं, लेकिन मस्क के मुकाबले वह कुछ भी नहीं हैं. विवियन का कहना है कि उन्हें ज्यादा पैसे की लालसा नहीं है, “मेरे पास खाने को है, रहने की जगह है और कुछ आमदनी भी है. मैं खुश हूं और अपनी उम्र के बहुत से लोगों से ज्यादा किस्मतवाली हूं.”

ये भी पढ़ें- इंदौर की स्कूल में हादसा! 6 बच्चों समेत दो टीचर घायल, कैमिस्ट्री लैबोरेटरी में हुआ विस्फोट

सोशल मीडिया पर करती हैं पिता की आलोचना

अपने पिता से संबंध तोड़ने के बाद विवियन सोशल मीडिया पर अक्सर एलन मस्क की आलोचना करती रही हैं. उन्होंने कई बार मस्क को “क्रूर पिता” कहा है. विवियन का कहना है कि मस्क ने उनकी लैंगिक पहचान को कभी स्वीकार नहीं किया, यही वजह है कि उन्होंने उनसे हमेशा के लिए दूरी बना ली.

परिवार को लेकर कही चौंकाने वाली बात

मस्क के 14 बच्चे हैं, जो चार अलग-अलग महिलाओं से हैं. विवियन ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें खुद नहीं पता कि उनके कितने भाई-बहन हैं. उन्होंने कहा कि “मुझे पहले शिवोन ज़िलिस से मस्क के तीन बच्चों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. सच कहूं तो मुझे ठीक से नहीं पता कि मेरे कितने भाई-बहन हैं.”

ये भी पढ़ें- सैलरी एक लाख करोड़ डॉलर ! एलन मस्क को टेस्ला कंपनी क्यों दे रही है ये पैकेज, कौन सी हैं शर्तें

मस्क बोले- जेंडर सर्जरी ने बेटे को मुझसे छीन लिया

एलन मस्क ने पहले कहा था कि जेंडर बदलवाने की सर्जरी उनके बेटे को उनसे दूर ले गई. उन्होंने अमेरिकी कमेंटेटर जॉर्डन पीटरसन को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि “जेंडर सर्जरी असल में बच्चे की हत्या और नसबंदी करने जैसा है. यह एक तरह का वायरस है.” मस्क ने यह भी बताया था कि कोविड महामारी के दौरान उनसे झूठ बोलकर बेटे के जेंडर बदलवाने से जुड़े दस्तावेजों पर साइन करवाए गए थे. 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close