Adani Defense and Aerospace: अदाणी डिफेंस और एयरोस्पेस (Adani Defense and Aerospace) की ओर से मंगलवार 11 जून को कहा गया कि उसने एज ग्रुप (EDGE Group) के साथ एग्रीमेंट किया है. इसके तहत दोनों कंपनियां मिसाइल (Missiles), हथियार (Weapons), मानवरहित प्लेटफॉर्म (Unmanned Platforms) और साइबर सिस्टम (Cyber Systems) में रणनीतिक क्षमता साझा करेंगी. एज ग्रुप यूएई (UAE) की कंपनी है, जो कि एडवांस टेक्नोलॉजी और डिफेंस (Defense Sector) में कारोबार करती है. इस एग्रीमेंट के तहत दोनों कंपनी साथ मिलकर भारत (INDIA-UAE) और यूएई में आरएंडडी और डिफेंस एवं एयरोस्पेस की प्रोडक्शन और रखरखाव की सुविधाएं लगाएंगी. ये सुविधाएं इन दोनों बाजारों के अलावा दक्षिण पूर्व एशिया और अन्य वैश्विक बाजारों को टारगेट करेगी.
EDGE has signed a milestone cooperation agreement with @AdaniDefence.
— EDGE (@_edgegroup) June 11, 2024
The agreement with Adani Defence & Aerospace reinforces EDGE's commitment to India's defence industry, a market of strategic importance for the group. pic.twitter.com/wSZ6gi0hWD
करार को लेकर क्या कहा गया?
दोनों कंपनी की ओर से कहा गया कि इस साझेदारी का उद्देश्य एक ऐसा वैश्विक प्लेटफॉर्म स्थापित करना है, जिसके जरिए दोनों कंपनियों की क्षमताओं को एक साथ लाया जा सके और वैश्विक एवं स्थानीय ग्राहकों की जरूरतों को पूरा किया जा सके.
Excited to announce a landmark partnership between Adani Defence & Aerospace and UAE's @_edgegroup.
— Adani Defence and Aerospace (@AdaniDefence) June 11, 2024
CEOs @ashrajvanshi and Hamad Al Marar emphasize our shared commitment to national security and innovation, aiming to transform defence through joint design, development, and R&D. pic.twitter.com/4cEjoHeLC9
क्या होगा करार के बाद?
एज और अदाणी ग्रुप के बीच समझौते में कंपनियों के प्रोडक्ट डोमेन में साझेदारी को बढ़ाया जाएगा. इसमें हवाई, सतह, पैदल सेना, गोला-बारूद और एयर डिफेंस प्रोडक्ट्स प्लेटफार्मों और प्रणालियों को कवर करने वाली मिसाइलें और हथियार, मानव रहित हवाई प्रणाली (यूएएस), युद्ध सामग्री, काउंटर ड्रोन सिस्टम, मानव रहित जमीनी वाहन (यूजीवी), साथ ही इलेक्ट्रॉनिक युद्ध (ईडब्ल्यू) और साइबर टेक्नोलॉजी शामिल है.
अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस, अदाणी ग्रुप का हिस्सा है. ये कंपनी डिफेंस उत्पादों को डिजाइन, विकास और विनिर्माण करने का काम करती है.
यह भी पढ़ें : अदाणी स्पोर्ट्सलाइन: उभरते प्लेयर्स को गढ़ रही है अकादमी, बास्केटबॉल चैम्पियनशिप में यहां के एथलीटों का जलवा
यह भी पढ़ें : एक बेटी का बचपन यूं छिन जाना दुखद है... लवली के इलाज के लिए गौतम अदाणी ने बढ़ाए हाथ
यह भी पढ़ें : विश्वनाथ की नगरी काशी में महिलाओं को सक्षम और स्वावलंबी बना रहा है अदाणी फाउंडेशन, इतने हैं लाभार्थी
यह भी पढ़ें : Adani News: अदाणी समूह के खिलाफ टूलकिट का खुलासा, ये लोग हैं इसमें शामिल