विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2023

BJP पदाधिकारी की हत्या के मामले में शव तलाशने मध्य प्रदेश पहुंचे नागपुर पुलिस के दो दल

अधिकारी ने कहा, 'एक-एक पुलिस उपनिरीक्षक के साथ नागपुर पुलिस की दो टीम हिरन और नर्मदा नदियों के आसपास के लगभग 150 किलोमीटर के इलाके में तलाशी लेंगी, क्योंकि आरोपियों ने कहा है कि उन्होंने लाश को एक जलाशय में फेंक दिया था.'

BJP पदाधिकारी की हत्या के मामले में शव तलाशने मध्य प्रदेश पहुंचे नागपुर पुलिस के दो दल
शव तलाशने मध्य प्रदेश पहुंचे नागपुर पुलिस के दो दल
भोपाल:

नागपुर पुलिस के दो दल इस महीने की शुरुआत में लापता हुईं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पदाधिकारी सना खान के शव की तलाश के लिए मध्य प्रदेश गए हैं. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार खान से अलग हुए उनके पति और उसके सहयोगियों पर उनकी हत्या का संदेह है.

ये भी पढ़ें- छेड़खानी मामले में समझौता ना करने पर भाई की हत्या, बचाने गई मां को किया निर्वस्त्र ! पीड़िता ने बताई आपबीती

पुलिस के मुताबिक नागपुर में भाजपा की अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की सदस्य खान (34) अपने से अलग रह रहे पति अमित साहू उर्फ पप्पू से दो अगस्त को फोन पर झगड़ा होने के बाद मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित उसके घर गई थीं. इसके बाद वह लापता हो गईं और पांच अगस्त को शुरू हुई जांच में साहू और उसके सहयोगियों पर कथित तौर पर सना की हत्या करने और शव को ठिकाने लगाने का आरोप सामने आया.

अधिकारी ने कहा, 'एक-एक पुलिस उपनिरीक्षक के साथ नागपुर पुलिस की दो टीम हिरन और नर्मदा नदियों के आसपास के लगभग 150 किलोमीटर के इलाके में तलाशी लेंगी, क्योंकि आरोपियों ने कहा है कि उन्होंने लाश को एक जलाशय में फेंक दिया था.'

ये भी पढ़ें- उड़ीसा से आई थी 280 लीटर अवैध शराब, गरियाबंद आबकारी विभाग ने की जब्त

उन्होंने कहा, 'वह बैग जिसमें शव रखा गया था, मिल गया है. अब तक की तलाश में मध्य प्रदेश राज्य आपदा मोचन बल की मदद ली गई है. शुक्रवार को तलाश बंद कर दी गई थी और सोमवार को यह फिर शुरू की गई. जबलपुर से 300 किलोमीटर दूर कुएं में एक महिला का शव मिला था, लेकिन सना खान के रिश्तेदारों ने कहा था कि यह उनका नहीं है.” नागपुर पुलिस के अधिकारी ने कहा कि अब तक मामले के संबंध में पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close