विज्ञापन

निर्माण के एक हफ्ते बाद ही उखड़ने लगी सड़क, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कसा तंज, PWD मंत्री ने दिए जांच के आदेश

राजधानी सटे बैरसिया तहसील में निर्माण के एक सप्ताह बाद क्षतिग्रस्त हुई सड़क का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने मामले का संज्ञान लिया और पूर्व केंद्रीय मंत्री द्वारा इंगित सड़क के निरीक्षण के आदेश  दे दिए हैं.

निर्माण के एक हफ्ते बाद ही उखड़ने लगी सड़क, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कसा तंज, PWD मंत्री ने दिए जांच के आदेश
वायरल वीडियो का स्कीनशॉट इमेज

Madhya Pradesh Road: मध्य प्रदेश में निर्माण के एक सप्ताह बाद सड़क उखड़ने का एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने सोशल मीडिया पर शेयर एक वीडियो में दावा किया है कि राजधानी से सटे बैरसिया तहसील में निर्मित सड़क निर्माण के एक सप्ताह बाद ही टूट गया. उन्होंने सड़़क निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए सत्तासीन मोहन सरकार और प्रधानमंत्री मोदी की गांरटी पर तंज कसा है. 

राजधानी सटे बैरसिया तहसील में निर्माण के एक सप्ताह बाद क्षतिग्रस्त हुई सड़क का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने मामले का संज्ञान लिया और पूर्व केंद्रीय मंत्री द्वारा इंगित सड़क के निरीक्षण के आदेश  दे दिए हैं.

सड़क निर्माण की गुणवत्ता को लेकर केंद्र और राज्य सरकार को घेरा

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने सड़क निर्माण की गुणवत्ता के बहाने सत्तासीन मोहन सरकार को घेरने की कोशिश की है. उन्होंने खस्ताहाल सड़क का वीडियो जारी कर केंद्र और राज्य दोनों सरकारों पर हमला किया है. सोशल मीडिया पर पोस्ट वीडियो में सड़कों की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए उन्होंने लिखा, मध्य प्रदेश में सड़कों के हालात.

पूर्व केंद्रीय मंत्री का कटाक्ष, क्या यही वाशिंगटन से अच्छी सड़कें हैं?

अरुण यादव आगे लिखते हैं, यह मामला राजधानी से सटे बैरसिया तहसील का है जहां सड़क एक हफ्ते में ही उखड़ने लगी है. विकास की गारंटी है, जो 1 हफ्ते में ही सड़कें टूटने लगी है ? क्या यही वाशिंगटन से अच्छी सड़कें है ? पोस्ट वायरल होने के बाद पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने मामले का संज्ञान लिया है.

वीडियो पर PWD मंत्री राकेश सिंह ने दिए जांच के आदेश

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव का मध्य प्रदेश की सड़कों की गुणवत्ता पर कसे गए तंज को संज्ञान में लेकर PWD मंत्री राकेश सिंह ने जारी एक बयान में कहा कि,ह वीडियो मेरे संज्ञान में आया है, जल्द ही जांच दल कल मौके पर पहुंचेगा और परीक्षण उपरांत तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित होगी.

ये भी पढ़ें-गजब है ये आदमी, निभा रहा है अकेले ही शिक्षक, चपरासी, क्लर्क और प्रिंसिपल की जिम्मेदारी...सुपर मैन भी फेल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close