बड़वानी जिले के तहसील सेंधवा के एक हॉस्टल के बच्चे, अपने हॉस्टल अधीक्षिका के खिलाफ शिकायत लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंच गए. एसडीएम कार्यालय में सेंधवा के वनवासी हॉस्टल के बच्चों ने अपनी हॉस्टल वार्डन के खिलाफ कई आरोप लगा दिए. इन बच्चों ने शिकायत करते हुए एसडीएम कार्यालय में उपस्थित अधिकारियों से हॉस्टल वार्डन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. इन बच्चों ने बताया कि उन्हें अच्छा खाना नहीं दिया जाता है, खाने में अक्सर कीड़े भी निकलते रहते है. साथ ही हॉस्टल वार्डन बच्चों से घास फूस निकलवाती है. बच्चों की शिकायत ये भी थी कि हॉस्टल अधीक्षिका बच्चों से अपने घर से गेहूं लाने के लिए भी कहती है. बच्चों को इन सब चीजों से पढ़ने के लिए समय नहीं मिल पाता है.
अवैध फीस मांगे जाने की बात भी सामने आ रही है
शिकायत करने आए बच्चों का कहना है कि पुराने बच्चों से 2400 रूपए और नए बच्चों से 12000 रूपए की फीस भी अवैध रूप से मांगी जाती है. एक छात्र ने ये भी बताया कि हॉस्टल अधीक्षिका बच्चों को सुबह का नाश्ता भी नहीं देती है और छोटी सी गलती होने पर भी बच्चों को यहां से निकल जाने के लिए बोलती है.
अधिकारियों ने छात्रों की शिकायत को गंभीरता से लिया
छात्रों की शिकायत की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम ने तीन अधिकारियों की टीम गठित कर, टीम को मौके पर भेज दिया है. वहीं नायब तहसीलदार राहुल सोलंकी सेंधवा ने बताया कि हमारे द्वारा जांच की जा रही है, बच्चों के बयान लिए जा रहे है साथ ही हॉस्टल अधीक्षिका के भी बयान लिए जायेंगे. इसके बाद पंचनामा बनाकर बड़वानी कलेक्टर के सामने रखा जायेगा और फिर जांच के अनुसार उचित कार्रवाई की जायेगी.