)
Madhya Pradesh Assembly Election 2023 : प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग समाप्त हो चुकी है. इस दौरान चुनावी उम्मीदवारों ने जमकर भाग-दौड़ की है. अब वोटिंग के बाद ये प्रत्याशी सुकून का पल बिता रहे हैं. ऐसे में आज एनडीटीवी ने केंद्रीय जल शक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री और नरसिंहपुर के भारतीय जनता पार्टी विधानसभा उम्मीदवार (BJP Candidate) प्रहलाद सिंह पटेल (Union Minister Prahlad Singh Patel) से मुलाकात की. लगभग 45 दिनों के थका देने वाले चुनाव प्रचार के बाद आज प्रहलाद सिंह पटेल घर पहुंचे थे. जबलपुर में उनका इंतजार उनकी बेटी और उनके नवजात नाती प्रद्युमन कर रहे थे.

नाती के साथ केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल
नाती के साथ गुजारा सुकून भरा दिन
प्रहलाद पटेल चुनाव के बीच समय निकालकर कभी अपने नाती से मिलने तो आ जाते थे, लेकिन आज पूरा समय उन्होंने अपनी बेटी के बेटे के साथ गुजारा. प्रहलाद पटेल ने कहा कि जैसे ही चुनाव संपन्न हुआ वे जबलपुर के अपने घर आ गए हैं और आज यही रहेंगे क्योंकि फिर उन्हें वापस नरसिंहपुर फिर दिल्ली जाना है.

पत्नी और बेटी के साथ प्रहलाद पटेल
राजनीतिक चर्चा भी हुई
राजनीतिक चर्चा करते हुए प्रहलाद पटेल ने बताया कि इस बार जितना चुनाव में मतदान हुआ है वह रिकॉर्ड है और इसका मतलब है कि मातृशक्ति ने खुलकर भारतीय जनता पार्टी का सहयोग किया है. प्रहलाद पटेल ने दावा किया कि 2003 के चुनाव परिणाम से भी बेहतर चुनाव परिणाम इस बार मध्य प्रदेश में देखने आएंगे.
प्रहलाद पटेल ने कहा कि कमलनाथ के क्षेत्र के शाहपुरा से भारतीय जनता पार्टी को एक बूथ से 2- 5 वोट ही मिलते थे, उसी गांव में लोगों द्वारा मतदान का बहिष्कार कर देना, कमलनाथ के वंशवाद को समाप्त करने की पहल है और अब कमलनाथ को मान लेना चाहिए कि मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बन रही है.
यह भी पढ़ें : MP Election : लोकतंत्र के सच्चे सिपाही, इनके जज्बे को सलाम, दिव्यांग-बुजुर्गों ने कैसे निभाया फर्ज? देखिए यहां