विज्ञापन
This Article is From Oct 30, 2023

MP Election 2023: नेता जी वोट मांगने पहुंचे तो जनता ने मांग लिया हिसाब...लगे मुर्दाबाद के नारे

चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं को कई बार जनता के आक्रोश का भी सामना करना पड़ रहा है. ऐसा ही वाक्या सिंगरौली जिले के देवसर (Devsar of Singrauli district) में भी देखने को मिलाय. यहां से बीजेपी प्रत्याशी राजेन्द्र मेश्राम (Rajendra Meshram) को एक गांव के लोगों ने न सिर्फ बैरंग लौटा दिया बल्कि मूर्दाबाद के नारे भी लगाए. 

MP Election 2023: नेता जी वोट मांगने पहुंचे तो जनता ने मांग लिया हिसाब...लगे मुर्दाबाद के नारे

Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों में मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है चुनाव प्रचार (Election Campaign) भी जोर पकड़ता जा रहा है. ऐसे में नेताओं को कई बार जनता के आक्रोश का भी सामना करना पड़ रहा है. ऐसा ही वाक्या सिंगरौली जिले के देवसर (Devsar of Singrauli district) में भी देखने को मिलाय. यहां से बीजेपी प्रत्याशी राजेन्द्र मेश्राम (Rajendra Meshram) को एक गांव के लोगों ने न सिर्फ बैरंग लौटा दिया बल्कि मूर्दाबाद के नारे भी लगाए. 
मामला देवसर के कथूरा गांव (Kathura village of Devsar)का है. रविवार को राजेन्द्र मेश्राम इस गांव में वोट मांगने पहुंचे थे लेकिन ग्रामीणों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया. हुआ यूं कि नेताजी अपने भाषण में दावा कर रहे थे कि जीतने के बाद वे गांव के लिए सड़क बनवा देंगे. इसी पर गांव के लोगों ने उनका विरोध किया और कहा कि 15 सालों से आपकी सरकार लेकिन यहां सड़क का काम तक  नहीं हुआ. लोगों ने कहा कि यहाँ के लोग बेरोजगार है ,कंपनियों में उन्हें जॉब नही मिलता है, जॉब पाने के लिए 1 लाख से लेकर 2 लाख तक रिश्वत देना पड़ता है.विधायक के समर्थकों ने भीड़ को मनाने की कोशिश की लेकिन कोई कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हुआ. अंत में विधायक समर्थकों को यहां तक कहना पड़ा वोट देना या न देना आपका फैसला है लेकिन हमारी बात तो सुन लो...

लोगों में इस वजह से था आक्रोश

बात करने पर विधायक को लोगों ने बताया कि हमारे क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है. कथूरा गांव के लोगों का कहना था जब वो विधायक थे, उस दौरान कोई विकास कार्य नहीं किए. यही वजह है कि यहां के लोग आज पढ़ लिख कर भी बेरोजगार हैं. यहां के स्थानीय लोगों को किसी भी कंपनियों में जॉब नहीं मिलती. अब नेता जी वोट मांगने के लिए आ गए और जितने के बाद ये कर देंगे वो कर देंगे इसका प्रलोभन दे रहें हैं.

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश की सियासत में नया ट्विस्ट! चुनाव में ओवैसी ने मारी एंट्री, बागी कांग्रेस नेता को दिया टिकट

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close