Assemblyelection2023 : मध्यप्रदेश विधान सभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election 2023) को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ताबड़तोड़ दौरा कर रहे हैं. सीएम शिवराज ने मंगलवार को 7 विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशियों (BJP Candidate) के समर्थन में चुनावी सभाओं को संबोधित किया. सीएम शिवराज ने विधानसभा जावद में भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश सखलेचा, गरोठ में चंदर सिंह सिसोदिया, जावरा में राजेंद्र पांडे, महिदपुर में बहादुर सिंह चौहान, सुसनेर में विक्रम सिंह राणा, सांवेर में तुलसी राम सिलावट और देपालपुर में मनोज पटेल के समर्थन में चुनावी सभाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस (Congress) और कमलनाथ (Kamal Nath) को जमकर घेरा.
CM ने कहा- शिकारी आएगा, जाल बिछाएगा, लेकिन फंसना नहीं
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि "जंगल में शिकारी आता है, दाना डालता है, जाल बिछाता है और पक्षियों को पकड़कर ले जाता है. ऐसे ही कांग्रेसी आएगा, जाल बिछाएगा, लेकिन तुम जाल में मत फंसना. अब ये लोग फिर से नए-नए प्रलोभन दे रहें हैं, इनसे सावधान रहना.
शिवराज सिंह चौहान
"बहन-बेटी के आगे झुकता है शिवराज का शीश"
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, मैंने नवरात्री में कन्या पूजन करवाया तो दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) कहते है कि मुख्यमंत्री नाटक-नौटंकी कर रहे हैं, उन्हें बहनों का पूजन नाटक-नौटंकी लगता है. कमलनाथ ने हमारी सम्मानित मंत्री को आइटम कहा था. दिग्विजय ने बहन को टंच माल कहा था. मेरे लिए माँ, बहन और बेटी का पूजन माँ की सेवा है. शिवराज का शीश तो हमेशा बहन और बेटी के आगे झुका ही है.
शिवराज का शीश तो बहन और बेटियों के सामने सदैव झुकता रहा है और सदैव झुका रहेगा, लेकिन कांग्रेस के लोग मां, बहन और बेटी का सम्मान करना नहीं जानते।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 31, 2023
हमारा संकल्प है कि हम मध्यप्रदेश को देश का नंबर-1 राज्य बनाएंगे।
आज नीमच जिले के झांतला में भाजपा प्रत्याशी श्री @opsakhlecha जी के… pic.twitter.com/Z964fPDCuA
"कमलनाथ जी को सेठ कहा तो चिढ़ गए"
सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने कहा कि, कांग्रेस धन्य हैं, और सेठ कमलनाथ जी ने तो खूब चमत्कार किए, लेकिन उन्हें सेठ कहा तो वो चिढ़ गये. कहने लगे मुझे उद्योगपति कह रहे हो, अब उद्योगपति न कहू तो क्या उन्हें मजदूर कहूं. कमलनाथ जी खुद ही कहते हैं कि, मैं निजी विमान से घूमता हूं. निजी विमान किसके पास होता है किसान के पास तो नहीं होता है. कमलनाथ कभी किसी के खेत में उतरे नहीं है, किसान का दुख-दर्द कभी देखा नहीं है. एक पांव देश में तो एक पांव विदेश में रहता है, आप सेठ नहीं हो तो क्या हो..?
यह भी पढ़ें : कमलनाथ के बयान पर भड़के शिवराज, बोले- "मुझे गालियां दो, एमपी का तो अपमान मत करो"