विज्ञापन
Story ProgressBack

MP Election 2023 : मतदान केंद्र पर लगा करंट का झटका, 1 की मौत 3 घायल, 2 लाख की मदद

मतदान केंद्र पर अधिकारियों द्वारा टेंट निकालने को कहा गया था. तभी 11 केवी विद्युत लाइन से टेंट के पाइप टकरा गए और ये हादसा हो गया. मृतक के भाई ने बताया कि मेरा भाई के पास पहचान पत्र नहीं था. वो पहचान पत्र लेने जा रहा था. मैं बाहर निकलकर तो देखा 4 लोग टेंट से चिपके पड़े थे. मेरे भाई की मौत हो गयी.

Read Time: 3 min
MP Election 2023 : मतदान केंद्र पर लगा करंट का झटका, 1 की मौत 3 घायल, 2 लाख की मदद

Madhya Pradesh Assembly Election 2023 : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर वोटिंग जारी है. लेकिन इस बीच कुछ दुघर्टनाओं की खबरें भी आ रही हैं. हरदा विधानसभा क्षेत्र (Harda Seat) के ग्राम धनगांव में पोलिंग बूथ (Polling Booth) पर वोट डालने गए मतदाताओं (Voters) को करंट लगने की खबर भी आयी हैं. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. 

कैसे हुए हादसा?

प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार मतदान केंद्र पर अधिकारियों द्वारा टेंट निकालने को कहा गया था. टेंट दूसरी जगह रखने के निर्देश वहां पर उपस्थित अधिकारियों द्वारा दिए गए थे. तभी 11 केवी विद्युत लाइन से टेंट के पाइप टकरा गए और ये हादसा हो गया. कांग्रेस पार्टी के पोलिंग बूथ एजेंट (Congress Polling Agent) लोकेश विश्नोई ने बताया कि करंट लगने से घटना हुई है. हम घायलों को जिला अस्पताल लेकर आए हैं.

मृतक के भाई ने बताया कि मेरा भाई के पास पहचान पत्र नहीं था. वो पहचान पत्र लेने जा रहा था. मैं बाहर निकलकर तो देखा 4 लोग टेंट से चिपके पड़े थे. मेरे भाई की मौत हो गयी.

बता दें कि करंट लगने से सुनील पिता भूरेलाल उम्र 27 वर्ष की मृत्यु हो गई. वहीं अनिल विश्नोई, ब्रज विश्नोई और कैलाश नामक तीन व्यक्ति गंभीर घायल हो गए. इस घटना से परिजनों का बुरा हाल है. मृतक के पिता ने कहा कि करंट लगने से हमारा बेटा चला गया. मालूम हो कि मतदान केंद्र पर सीसीटीवी (CCTV) कैमरे लगे है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस घटना की जांच होनी चाहिए. सूत्रों की माने तो मतदान केंद्र पर तैनात पुलिस कर्मियों के द्वारा टेंट निकालकर अन्य जगह रखने को कहा गया था. तभी ये घटना हुई.

मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत

इस मामले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषि गर्ग ने मृतक के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता रेड क्रॉस से तत्काल स्वीकृत की है. कलेक्टर गर्ग ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि घटना के लिए विद्युत वितरण कंपनी के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी.

यह भी पढ़ें : MP-CG Election : मोदी-शाह-नड्‌डा, राहुल-प्रियंका-खरगे, इन दिग्गजों ने वोटर्स से क्या अपील की

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close