विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2023

MP Election 2023 : आचार संहिता को लेकर अब तक ₹226 करोड़ अधिक की कार्रवाई, पिछले चुनाव से तीन गुना ज्यादा

MP Election : अब तक 25 करोड़ 5 लाख 33 हजार 864 रुपये की नकद राशि, 36 करोड़ 99 लाख 40 हजार 331 रुपये कीमत की 19 लाख 57 हजार 696 लीटर से अधिक की अवैध शराब, 11 करोड़ 70 लाख 73 हजार 847 रुपये कीमत के मादक पदार्थ, 75 करोड़ 06 लाख 62 हजार 978 रुपये के अमूल्य धातु, सोना-चांदी, ज्वेलरी और 77 करोड़ 31 लाख 26 हजार 616 रुपये की अन्य सामग्रियां जब्त की गई है.

MP Election 2023 : आचार संहिता को लेकर अब तक ₹226 करोड़ अधिक की कार्रवाई, पिछले चुनाव से तीन गुना ज्यादा

Assemblyelection2023 : मध्यप्रदेश में विधान सभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election 2023) को आदर्श आचार संहिता (MCC) लागू है. आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होने के बाद से प्रदेश में एनफोर्समेंट एजेंसियों (Enforcement Agency) द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से विधानसभा निर्वाचन 2023 (Assembly Election 2023) की प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए गठित दलों के अलावा एफएसटी (FST), एसएसटी (SST) और पुलिस (Police) की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब (Liquor) , मादक पदार्थ, नकद रुपये (Cash), अमूल्य धातु जैसे सोना (Gold), चांदी (Silver), ज्वेलरी सहित अन्य सामग्रियां जब्त की गई हैं. प्रदेश में 2018 के विधानसभा निर्वाचन की तुलना में अब तक तीन गुना अधिक कार्रवाई की गई है.

9 से 29 अक्टूबर तक 226 करोड़ रुपये से अधिक की कार्रवाई

संयुक्त टीमों द्वारा 9 से 29 अक्टूबर तक 226 करोड़ 13 लाख 37 हजार 636 रुपये की कार्रवाई की गई है. इसमें 25 करोड़ 5 लाख 33 हजार 864 रुपये की नकद राशि, 36 करोड़ 99 लाख 40 हजार 331 रुपये कीमत की 19 लाख 57 हजार 696 लीटर से अधिक की अवैध शराब, 11 करोड़ 70 लाख 73 हजार 847 रुपये कीमत के मादक पदार्थ, 75 करोड़ 06 लाख 62 हजार 978 रुपये के अमूल्य धातु, सोना-चांदी, ज्वेलरी और 77 करोड़ 31 लाख 26 हजार 616 रुपये की अन्य सामग्रियां जब्त की गई है.

2018 में 6 अक्टूबर से 28 नवंबर के बीच हुई थी 72 करोड़ रुपये की कार्रवाई

प्रदेश में वर्ष 2018 के विधानसभा निर्वाचन (2018 Assembly Election) में 6 अक्टूबर से 28 नवंबर के बीच आदर्श आचरण संहिता के दौरान 72 करोड़ 93 लाख रुपये की कार्रवाई एनफोर्समेंट एजेंसियों द्वारा की गई थी, जबकि इस वर्ष 2023 के विधानसभा निर्वाचन 9 अक्टूबर से 29 अक्टूबर के बीच में 226 करोड़ 13 लाख रुपये से अधिक की जब्ती कार्रवाई की गई है.

यह भी पढ़ें : 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
Elections Date 2024 Announcement: MP-CG में उपचुनाव, 13 नवंबर को रायपुर दक्षिण, विजयपुर और बुधनी में मतदान
MP Election 2023 : आचार संहिता को लेकर अब तक ₹226 करोड़ अधिक की कार्रवाई, पिछले चुनाव से तीन गुना ज्यादा
Indore 4 Assembly Seat: Congress defeated due to weak candidate im Madhya Pradesh Assembly Election
Next Article
Indore 4 Assembly Seat: इस विधानसभा में कांग्रेस का कमजोर प्रत्याशी बना भाजपा की जीत का कारण 
Close