MP-CG Top-10 Event News : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज दोनों ही प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव (Dr Mohan Yadav) और विष्णु देव साय (Vishnu Dev Sai) का शपथ ग्रहण समारोह (Oath taking ceremony) है. इस शपथ ग्रहण समारोह (Swearing-in Ceremony) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), अमित शाह (Amit Shah) और जेपी नड्डा (JP Nadda) मौजूद रहेंगे. शपथ ग्रहण के अलावा शहर में अन्य कार्यक्रमों की जानकारी भी हम आपको यहां दे रहे हैं. आइए मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की टॉप-10 इवेंट्स (Top Events of Madhya Pradesh and Chhattisgarh) के बारे में जानते हैं.
1. भोपाल : नए सीएम मोहन यादव का शपथ समारोह
डॉक्टर मोहन यादव बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. कार्यक्रम मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में रखा गया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ भारतीय जनता पार्टी (BJP) शासित राज्यों के सीएम मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम में राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार में पहली बार दो उप सीएम बनाए गए हैं.
2. रायपुर : विष्णु देव साय का राजतिलक
छत्तीसगढ़ के नव नियुक्त मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 13 दिसंबर यानी आज दोपहर साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शपथ ग्रहण करेंगे. छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मंत्रिमंडल के नए चेहरों के साथ शपथ लेंगे. शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे.
3. इन्दौर : अपर्णा की पेंटिंग्स की एग्जीबिशन आज से
आर्टिस्ट अपर्णा बिदासरिया की पेंटिंग्स की एग्जीबिशन अक्स 13 से 17 दिसंबर तक इंडस्ट्री हाउस के सामने हाई स्ट्रीट बिल्डिंग में लगाई जाएगी. इसमें अपर्णा की 35 पेंटिंग्स और दो स्टालेशन प्रदर्शित किए जाएंगे. प्रदर्शनी का उद्घाटन शाम 6 बजे दिल्ली की कला समीक्षक और आर्ट क्यूरेटर उमा नायर वॉकथ्रू करेंगी.
4. खण्डवा : मोहम्मदपुर में भागवत कथा
ग्राम मोहम्मदपुर के हठिले हनुमान मंदिर परिसर में 13 से 19 दिसंबर तक भागवत कथा का आयोजन होगा. कथा का वाचन दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक पं. संतोषजी व्यास करेंगे. कथा शुभारंभ से पहले सुबह 9 बजे ढोल-तासों साथ कलश यात्रा निकाली जाएगी.
5. भिलाई : आर्य समाज मंदिर में नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर
दयानंद की 200वीं जयंती वर्ष पर आर्य समाज मंदिर, सेक्टर-6 में निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन 13 दिसंबर को किया जा रहा है.मैत्री कॉलेज ऑफ डेंटिस्ट्री एंड रिसर्च सेंटर के चिकित्सक इसमें सेवा देंगे. शिविर सुबह 10.30 से दोपहर 2 बजे तक लगेगा.
6. कांकेर : ब्लॉक स्तरीय कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर
अंचल के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार से जोड़ने के लिए 13 दिसंबर को जनपद पंचायत दुर्गकोंदल में ब्लॉक स्तरीय कौशल उन्नयन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. इसमें इच्छुक युवा अपना पंजीयन करा सकते हैं. जनपद सीईओ नीलम उइके ने बताया शिविर सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक आयोजित किया जाएगा. पंजीयन के लिए युवाओं को शैक्षणिक अंक सूची, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो व अन्य संबंधित दस्तावेजों की फोटोकॉपी के साथ उपस्थित होने कहा गया है.
7. हरदा : राजस्व अधिकारियों की बैठक
जिले के राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक बुधवार को 4.30 बजे से कलेक्ट्रेट में होगी. बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर ऋषि गर्ग करेंगे. इस दौरान तीनों एसडीएम, तहसीलदार, अधीक्षक भू अभिलेख व अन्य राजस्व अधिकारी, कलेक्ट्रेट की विभिन्न शाखाओं के प्रभारी मौजूद रहेंगे.
8. कोरबा : आंकलन और मूल्यांकन शिविर
पाली ब्लॉक के बीआरसी भवन में दिव्यांग बच्चों के लिए आंकलन व मूल्यांकन शिविर 13 दिसंबर को सुबह 10.30 बजे से लगेगा. शिविर में पहुंचे दिव्यांग बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण और आवश्यकता निर्धारण के साथ यूनिक आईडी कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने और सभी प्रकार के दिव्यांगता आधारित मूल्यांकन व परीक्षण किया जाएगा.इसके बाद उपकरण, सहायक सामग्री और दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा.
9. सारंगढ़ : नगरीय निकायों में होगी सफाई
स्वच्छ भारत अभियान के तहत जिले के नगरीय निकायों में 13 दिसंबर को और ग्राम पंचायतों में 14 दिसंबर को साफ-सफाई की जाएगी. इसके अंतर्गत नगरपालिका सारंगढ़ के नेतृत्व में तुर्कीतालाब उद्यान परिसर का साफ-सफाई 13 दिसंबर बुधवार को सुबह 6.30 बजे साफ-सफाई प्रारंभ किया जाएगा.
10. रतलाम : श्री चिंताहरण गणपति मंदिर पर भंडारा
जवाहर नगर क्षेत्र स्थित श्री चिंताहरण गणपति और श्री मगन भेरुजी मंदिर पर अन्नकूट महोत्सव बुधवार को होगा.सुबह विशेष पूजा-अर्चना कर आकर्षक श्रृंगार किया जाएगा.भगवान को 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाकर दोपहर 12 बजे महाआरती की जाएगी. इसके बाद दोपहर 12.30 से 2 बजे तक भंडारा प्रसादी होगी.
यह भी पढ़ें : MP News : धार नगर पालिका में कई महीने से कर्मचारियों को वेतन नहीं आश्वासन मिला, अब हड़ताल का ऐलान