विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2023

मध्यप्रदेश: जातियों के सहारे वोट की फसल काटने में जुटी पार्टियां,जानिए कौन क्या कर रहा है?

देश में जातिगत जनगणना को लेकर सत्ता और विपक्ष में भले ही तलवारें तनी हों लेकिन जातिगत सम्मेलन करने में कोई पीछे नहीं है. वहीं हर जाति,समाज की भी मांग है कि वो विधानसभा में पहुंच जाएं,जहां सम्मेलन नहीं हो पा रहे हैं वहां जातियों को साधने के लिये बोर्ड बन रहे हैं.

मध्यप्रदेश: जातियों के सहारे वोट की फसल काटने में जुटी पार्टियां,जानिए कौन क्या कर रहा है?

देश में जातिगत जनगणना को लेकर सत्ता और विपक्ष में भले ही तलवारें तनी हों लेकिन जातिगत सम्मेलन करने में कोई पीछे नहीं है. वहीं हर जाति,समाज की भी मांग है कि वो विधानसभा में पहुंच जाएं,जहां सम्मेलन नहीं हो पा रहे हैं वहां जातियों को साधने के लिये बोर्ड बन रहे हैं. खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आधा दर्जन से ज्यादा समाजों के बोर्ड के गठन का एलान कर चुके हैं. अहम ये है कि उनके अध्यक्षों को कैबिनेट मंत्री का दर्जा भी दिया जा रहा है. 

अलग-अलग जातियों को लुभाने का आलम ये है कि बीजेपी हो या कांग्रेस सभी ने जातियों के हिसाब से प्रकोष्ठ बनाये हैं. दलित हों,ब्राह्मण हों,राजपूत हों,अन्य पिछड़ा वर्ग या आदिवासी हों सबके लिये सम्मेलनों की बाढ़ आई हुई है.कांग्रेस ने जातियों के हिसाब से प्रकोष्ठ बनाये तो बीजेपी ने कई जातियों के लिये बोर्ड बना दिए.  

Latest and Breaking News on NDTV


इस तरह के बोर्ड बनाने की वजहें सियासी भी कही जा सकती हैं. दरअसल  राज्य की 230 विधानसभा सीटों में से 45 सीट पर राजपूत, 24 सीटों पर कुशवाहा और विंध्य-महाकौशल समेत राज्य के अलग-अलग हिस्सों में ब्राह्मण वोट निर्णायक हैं. कुशवाह समाज के प्रांतीय अध्यक्ष योगेश मानसिंह कुशवाह के बयान से तस्वीर और साफ हो जाती है. उनका कहना है कि हमारे समाज से कम से कम 25 टिकट की मांग हमने राजनीतिक दलों से की है. कुशवाह समाज का बड़ा वोट बैंक एमपी में है.अगर हमारी माँग पूरी नहीं होती है तो हम हमारे लोगो को निर्दलीय चुनाव लड़ायेंगे.

खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले दिनों माँ अहिल्या कल्याण बोर्ड बनाने का फैसला लिया. जिस दौरान उन्होंने कहा कि अब माँ अहिल्यादेवी के जन्मदिवस पर प्रदेश में ऐच्छिक अवकाश रखा जाएगा.

बीजेपी की ओर से की जा रही इस कवायद को देखते हुए कांग्रेस भी पीछे नहीं है.  उसने अभी से ऐलान किया है कि उनकी सरकार बनी तो वे क्या करेंगे.कांग्रेस के प्रवक्ता आनंद जाट का कहना है कि बीजेपी कांग्रेस के विचारों की नकल कर रही है. दरअसल अलग-अलग समाज के प्रकोष्ठों के माध्यम सियासी दल अपनी सियासत को साधने में लगे हैं. हकीकत ये है कि हर वर्ग भी चाहता है कि उसके समाज का सरकार में प्रतिनिधित्व हो. ऐसे में असल मुद्दों की चिंता उन्हें बेमानी लगती है. 

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में बढ़ती जा रही है कर्ज की गठरी ! विपक्ष ने सरकार को घेरा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close