
Natural Farming Mission in India: राज्यों के कृषि मंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बैठक करने के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने अपने आवास पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी रबी की फसल के दौरान 3 से 18 अक्टूबर तक देशभर में ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान' की शुरुआत की जाएगी और राजधानी दिल्ली (Delhi) में 15-16 सितंबर को ‘रबी सम्मेलन' का आयोजन किया जाएगा. बैठक में राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन पर भी चर्चा हुई. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी 23 अगस्त को पूसा स्थित आईसीएआर में प्राकृतिक खेती मिशन शुरू करने वाले हैं.
नवंबर 2024 में मिली थी मंजूरी
उल्लेखनीय है कि नवंबर 2024 को केंद्र सरकार ने केंद्र प्रायोजित योजना के रूप में राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन शुरू करने को मंजूरी दी थी. इस योजना का 15वें वित्त आयोग (2025-26) तक कुल परिव्यय 2481 करोड़ रुपये है. इसमें भारत सरकार का हिस्सा 1584 करोड़ रुपये जबकि राज्य का हिस्सा 897 करोड़ रुपये है. शिवराज सिंह ने खरीफ फसलों के लिए चलाए गए ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान' का उल्लेख करते हुए रबी की फसलों के लिए भी ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान' शुरू किए जाने की घोषणा की.
ये भी पढ़ें :- Kishtwar Cloudburst: बादल फटने से तबाही; किश्तवाड़ आपदा में राहत और बचाव कार्य तेज, ये रहा हेल्पलाइन नंबर
भारत में मनेगा विजय पर्व
शिवराज सिंह ने बताया कि 3 से 18 अक्टूबर तक पूरे भारत में विजय पर्व के रूप में यह अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस बार फसल बंपर रही है, देश ने गेहूं और धान के उत्पादन में नए रिकॉर्ड बने हैं और सोयाबीन तथा मूंगफली के उत्पादन में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. इसी के मद्देनजर 15-16 सितंबर को दिल्ली में दो दिवसीय रबी सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जबकि पहले यह सम्मेलन आधे दिन का हुआ करता था.
ये भी पढ़ें :- President Police Medal: MP पुलिस के 4 अधिकारियों को राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा पदक, 17 को सराहनीय सेवा पदक