विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2023

MP & CG Election Date: मध्य प्रदेश में 17 को और छत्तीसगढ़ में 7-17 नवंबर को मतदान, 3 दिसंबर को नतीजे

चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के चुनावों की तारीख की घोषणा कर दी है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि मध्य प्रदेश में 7 नवंबर को चुनाव होगा, जबकि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 7 और 17 तारीख को मतदान होगा.

MP & CG Election Date: मध्य प्रदेश में 17 को और छत्तीसगढ़ में 7-17 नवंबर को मतदान, 3 दिसंबर को नतीजे

Madhya Pradesh and Chhattisgarh Election Date: चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के चुनावों की तारीख की घोषणा कर दी है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि मध्य प्रदेश में 7 नवंबर को चुनाव होगा, जबकि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 7 और 17 तारीख को मतदान होगा. चुनाव की तारीख के ऐलान के साथ ही दोनों राज्यों में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है. यानी अब दोनों ही राज्य की सरकार में कोई भी शिलान्यास और उद्घाटन नहीं कर पाएंगी और न ही किसी नई परियोजना का ऐलान कर पाएंगी.

Latest and Breaking News on NDTV

छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को मतदान होगा, 3 दिसंबर को आएंगे नतीजे

वहीं, नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ में दो चरणों में वोट डाले जाएंगे. इस चुनाव में छत्तीसगढ़ की 2.03 करोड़ जनता 90 सीटों के लिए अपने  उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेगी. वहीं, मध्य प्रदेश में 5.6 करोड़ जनता 230 सीटों के लिए उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेगी. चुनाव आयोग ने बताया कि दोनों के राज्यों के चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को जारी कर दिए जाएंगे. 

Latest and Breaking News on NDTV

भाजपा और कांग्रेस दोनों ने झोकीं पूरी ताकत

गौरतलब है कि राज्य की दोनों बड़ी पार्टियां भाजपा और कांग्रेस जनमत को अपने पक्ष में करने में चुटी. भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय मंत्री इस चुनाव को फतह करने के लिए मैदान में उतर चुके हैं. वहीं, कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अपनी टीम के साथ चुनाव मैदान में हैं. दोनों ही पार्टियों की ओर से आरोप प्रत्यारोपों का दौर चरण पर है. भाजपा जहां अपनी खोई हुई सत्ता को फिर पाने की कोशिश में जुटी है . वहीं कांग्रेस अपनी सत्ता बचाने के लिए जी जान से जुटी है. 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close