विज्ञापन
Story ProgressBack

Ishwar Sahu Saja: मजदूर से MLA बने ईश्वर साहू ने बताया अपना रोडमैप, जानें- क्या है देवेन्द्र फडणवीस कनेक्शन?

BJP Ne Ishwar Sahu Ko Kyun Diya Ticket,: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद सबसे विधायक ईश्वर साहू खूब चर्चा में हैं. रिक्शा चलाने और मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले ईश्वर साहू बीजेपी से विधायक बनने के बाद इंटरनेट सेंसेशन बन गए हैं. अलग-अलग मुद्दों पर ईश्वर साहू से बात की हमारे संवाददाता निलेश त्रिपाठी ने. 

Read Time: 4 min
Ishwar Sahu Saja: मजदूर से MLA बने ईश्वर साहू ने बताया अपना रोडमैप, जानें- क्या है देवेन्द्र फडणवीस कनेक्शन?

Ishwar Sahu Saja Vidhan Sabha Se: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद सबसे विधायक ईश्वर साहू (MLA Ishwar Sahu) खूब चर्चा में हैं. रिक्शा चलाने और मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले ईश्वर साहू बीजेपी से विधायक बनने के बाद इंटरनेट सेंसेशन बन गए हैं. चुनाव में उन्होंने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कद्दावर नेता और मंत्री रविंद्र चौबे (Ravindra Choubey) को हराया है. जिसकी वजह से भी सुर्खियों में हैं. ये भी कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) से भी उनका कनेक्शन है. इन्हीं मुद्दों पर ईश्वर साहू से बात की हमारे संवाददाता निलेश त्रिपाठी ने. 

सवाल- जीत के बाद एक तरह से आप इंटरनेट पर सेंसेशन बन गए हैं क्या आपको इसकी जानकारी है?

ईश्वर साहू -लोगों का प्यार मिल रहा है.भारतीय जनता पार्टी ने इतनी बड़ी पहचान मुझे दिलाई है. लोगों ने भी इतना विश्वास जिताया उसके लिए काम करेंगे.

विधायक ईश्वर साहू के घर का किचन, साधारण परिवार की तरह है रहन-सहन

विधायक ईश्वर साहू के घर का किचन, साधारण परिवार की तरह है रहन-सहन
Photo Credit: नीलेशत्रिपाठी

सवाल-चुनाव प्रचार के दौरान आप बार-बार कहते रहे कि आपके बेटे की मौत के बाद आपके परिवार को इंसाफ नहीं मिला.अब इंसाफ के लिए आप क्या करेंगे?

ईश्वर- जनता ने चुनाव में इतनी बड़ी जीत दिलाकर ही मेरे साथ इंसाफ कर दिया है. अब जनता के काम की बात होगी.

सवाल- साजा में विकास के लिए क्या रोड मैप है आपके पास?

ईश्वर- साजा में विकास के काम होंगे.अपराध मुक्त इलाका बनाया जाएगा.हमारे क्षेत्र में सड़कों का बुरा हाल है,उसे बनवाने का काम किया जाएगा. जनता की हर मांग को पूरी करने की कोशिश की जाएगी.

बिरनपुर हिंसा में बेटे भुवनेश्वर की मौत के बाद ईश्वर साहू को बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया था.

बिरनपुर हिंसा में बेटे भुवनेश्वर की मौत के बाद ईश्वर साहू को बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया था.
Photo Credit: नीलेश त्रिपाठी

सवाल-आपकी माता जी कहती हैं कि वह आपके पुराने छोटे घर में ही रहेगी बड़े घर में नहीं जाएंगी, आपका क्या प्लान है?
ईश्वर- समय और परिस्थितियों के हिसाब से निर्णय लेना पड़ता है. हमने बहुत गरीबी देखी है.अब जैसी स्थिति बनेगी आगे का फैसला वैसे ही करेंगे

ईश्वर साहू का गांव बेहद ही साधारण है. ये गली उनके निवास स्थान की ओर जाती है.

ईश्वर साहू का गांव बेहद ही साधारण है. ये गली उनके निवास स्थान की ओर जाती है.
Photo Credit: नीलेश त्रिपाठी

सवाल-आपको लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं, कोई कहता है आप रिक्शा चलाते थे, कोई कह रहा है मजदूरी करते थे और कोई यहां तक कहता है कि आप महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फंडवनिस के घर सब्जी भी पहुंचाते थे?

ईश्वर- सभी बातें सच हैं मैं नागपुर में रिक्शा भी चलता था,मजदूरी भी करता था और देवेंद्र फडणवीस के नागपुर स्थित घर पर सब्जी भी पहुंचाने का काम भी करता था. पिछले 5 सालों से साजा में ही रहकर खेतीहर मजदूरी का काम करता हूं.

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 12 या 13 दिसंबर को हो सकता शपथ ग्रहण समारोह! पीएम मोदी से समय मिलते ही तारीख पर लग जाएगी मुहर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close