विज्ञापन

CG: भाजपा विधायक ईश्वर साहू के पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला?

साजा विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी समाज के सदस्यों ने पुलिस और प्रशासन पर मामले को दबाने और पीड़ित पर समझौता करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया. आदिवासी समुदाय के लोगों ने पुलिस पर यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने मामले को दर्ज करने में देरी की.

CG: भाजपा विधायक ईश्वर साहू के पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला?
साजा से बीजेपी विधायक ईश्वर साहू (फाइल फोटो)
बेमेतरा:

FIR Against BJP MLA Son: बेमेतरा जिले में दशहरा उत्सव के दौरान एक आदिवासी व्यक्ति पर हमला करने के आरोप में सत्ताधारी BJP विधायक के बेटे के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. बीजेपी विधायक ईश्वर साहू के बेटे कृष्णा साहू पर आरोप है कि उन्होंने आदिवासी युवक के साथ मारपीट की. ईश्वर साहू साजा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं.

पूरे मामले पर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना गत 13 अक्टूबर को साजा पुलिस थाना क्षेत्र के चेचानमेटा गांव में दशहरा उत्सव के दौरान हुई थी, जिसके बाद मंगलवार को भाजपा विधायक ईश्वर साहू के पुत्र कृष्णा साहू के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

आदिवासी युवक मनीष मंडावी ने विधायक पुत्र पर लगाया आरोप

गौरतलब है 18 वर्षीय आदिवासी युवक मनीष मंडावी ने सोमवार को अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि जब वह एक विवाद को सुलझाने का प्रयास कर रहा था तब साहू और उसके आठ-नौ मित्रों ने उसके साथ गाली-गलौज की और मारपीट की. इस बीच मंडावी के मित्र राहुल ध्रुव व साहू के बीच विवाद हो गया था, मंडावी उन्हें शांत करने की कोशिश कर रहा था.

मंडावी का आरोप, उन्होंने गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मंडावी ने शिकायत में कहा है कि आरोपियों ने मंडावी को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी है. उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और आगे की जांच जारी है.

साजा विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी समाज के सदस्यों ने पुलिस और प्रशासन पर मामले को दबाने और पीड़ित पर समझौता करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया. आदिवासी समुदाय के लोगों ने पुलिस पर यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने मामले को दर्ज करने में देरी की.

सांप्रदायिक हिंसा में विधायक के पुत्र भुनेश्वर साहू की हुई थी हत्या

गौरतलब है पिछले वर्ष आठ अप्रैल को साजा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बिरनपुर गांव में सांप्रदायिक हिंसा में ईश्वर साहू के एक अन्य पुत्र 22 वर्षीय भुनेश्वर साहू की हत्या कर दी गई थी. राज्य में जब विधानसभा के चुनाव हुए तब भाजपा ने इस घटना को लेकर तत्कालीन कांग्रेस सरकार पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया था.

ये भी पढ़ें-'स्कूल जा रही हूं' बोलकर घर से निकली तीन नाबालिग छात्राएं हुई लापता, 48 घंटे बाद सरहद पार मिली!

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
Fraud: प्लाॅट और पैकेज का झांसा देकर 30 लाख रुपए ठगे, आरोपियों की तलाश में पुलिस एक्टिव
CG: भाजपा विधायक ईश्वर साहू के पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला?
Kanker Bhanupratappur  BJYM leader notes bundle Video viral Congress EX CM Bhupesh Baghel 
Next Article
CG: नोटों के बंडल के साथ भाजयुमो के इस युवा नेता का Video Viral, पूर्व CM भूपेश ने कही ये बात 
Close